नोटबंदी: पंजाब चुनावों में नशों व शराब का चलन बढऩे की आशंक : कांग्रेस

Edited By Updated: 04 Dec, 2016 11:49 PM

notbandi punjab  elections veins and increase circulation of liquor ashank

पंजाब कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत की उस चेतावनी को लेकर गंभीर ङ्क्षचता व...

जालंधर(धवन): पंजाब कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत की उस चेतावनी को लेकर गंभीर ङ्क्षचता व्यक्त की है कि नोटबंदी के चलते पंजाब विधानसभा चुनावों में कैश की जगह शराब, नशे व सोने आदि का चलन बढ़ सकता है। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं परनीत कौर व ब्रह्म महिन्द्रा ने कहा कि चुनाव आयुक्त द्वारा नकदी के कम से कम इस्तेमाल के बावजूद गलत तरीकों के इस्तेमाल  को लेकर जताई आशंका सही साबित हो सकती है, जिससे नोटबंदी  पर कांग्रेस का पक्ष सही साबित होता दिखाई दे रहा है।


उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने की जो मांग की थी, उसे चुनाव आयोग को लागू करना चाहिए। अब तो चुनाव आयोग ने स्वयं कह दिया है  कि  चुनावों  के दौरान वस्तु विनमय सौदों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। 

 

इन नेताओं ने कहा कि पहले ही पंजाब में बड़े पैमाने पर बादल सरकार ने नशाखोरी फैलाई हुई है। आपराधिक गैंग सरेआम पंजाब में घूम रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि मौजूदा हालातों के मद्देनजर उचित कदम न उठाए गए तो चुनावों में बड़े पैमाने पर ङ्क्षहसा होने की कै. अमरेन्द्र सिंह की आशंका सही साबित हो सकती है। मासूम को जान से मारने की दी धमकी; लुटेरे 2 लाख की विदेशी करंसी, 9 तोला सोने के गहने व 15 हजार की नकदी लेकर फरार

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!