बिहार में लागू किया जाएगा सीचेवाल मॉडल: नीतिश

Edited By Updated: 20 Feb, 2017 03:55 PM

nitish kumar saw sant balbir singh seechewal

संत सीचेवाल माडल को बिहार के प्रत्येक गांव, शहर में लागू किया जाएगा। ये शब्द बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सुल्तानपुर लोधी(धीर/सोढी/ तिलकराज): संत सीचेवाल माडल को बिहार के प्रत्येक गांव, शहर में लागू किया जाएगा। ये शब्द बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी के साथ निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में गांव सीचेवाल व सुल्तानपुर लोधी में लगे ट्रीटमैंट प्लांट, रेलवे स्टेशन व पवित्र बेईं की स्वच्छता देखने उपरांत कहे। संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2 पौधे भी भेंट किए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वर्षीय गुरपर्व दौरान बिहार में हुई संत सीचेवाल के साथ मुलाकात उपरांत मेरी यह हार्द्धिक इच्छा व उत्सुकता थी कि मैं खुद जाकर इस अनहोनी को होनी में तबदीली को देख सकूं व आज मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूं कि मैं उस जगह से आया हूं जहां सिख कौम के दसवें पातशाह श्री गुरु गोङ्क्षबद सिंह जी महाराज ने जन्म लिया था व आज उस स्थान पर पहुंचा हूं जहां सिख धर्म के पहले पातशाह गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म के मूल उपदेश का उच्चारण आरंभ किया था। नीतीश कुमार ने संत सीचेवाल को एक महान कर्मयोगी संत बताते कहा कि संत सीचेवाल ने अपने कर्म, ज्ञान के साथ वह उपलब्धि हासिल की है जिसको बार-बार प्रणाम करने को मन चाहता है।

आज गंगा की स्थिति बेहतर नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी हैं। अगर संत सीचेवाल 160 किलोमीटर लंबी पवित्र काली बेईं को साफ-सुथरा करके उसको उदाहरण बना सकते हैं तो हम गंगा को साफ क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रत्येक जिले के गांवों व शहर की स्थिति अलग-अलग है व हम इस माडल से सीवरेज के गंदे पानी को सिंचाई के लायक बनाएंगे व बिहार को भी वातावरण के पक्ष से एक साफ-सुथरा प्रदेश बनाकर नया इतिहास रचेंगे। वातावरण को प्रदूषित करने के मामले में उन्होंने कहा कि इसके लिए हम भी बराबर के जिम्मेदार हैं क्योंकि हम कूड़ा कर्कट को जहां चाहते हैं वहीं फैंक देते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को साफ-सुथरा बनाने के लिए बिहार में सिंचाई गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जहां विभिन्न सिंचाई के माहिर व वातावरण के माहिर भी पहुंच रहे हैं जिसमें संत सीचेवाल जी को भी निमंत्रण दिया गया है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिंचाई व जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ लल्लन यादव, चंचल कुमार प्रिंसीपल सैक्रेटरी, जी.एस. कंग व अन्यों को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!