नाभा जेल तोड़ने वाला गुरजीत सिंह लाडा गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Sep, 2017 04:50 AM

nabha jail breaker gurjeet singh lada arrested

नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल तोड़कर 4 गैंगस्टरों और 2 आतंकवादियों को भगाने में अहम ...

पटियाला/राजपुरा(बलजिन्द्र,निर्दोष,के.बी.,स.ह.,चावला): नाभा की मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल तोड़कर 4 गैंगस्टरों और 2 आतंकवादियों को भगाने में अहम भूमिका निभाने वाले गुरजीत सिंह लाडा को पटियाला पुलिस और आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट इंटैलीजैंस विंग पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा एक संयुक्त आप्रेशन में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे एक फर्जी नंबर वाली पजैरो गाड़ी, 30 बोर की पिस्तौल, 40 कारतूस, जाली वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। 

लाडी की गिरफ्तारी के साथ कत्ल, डबल और तिहरे कत्ल, गाडिय़ां छीनने और अगवा करके फिरौतियां लेने की एक दर्जन वारदातें ट्रेस हो गई हैं। एस.एस.पी. डा. एस. भूपति ने बताया कि लाडा को एस.पी. (डी.) हरविंद्र सिंह विर्क, डी.एस.पी. (डी.) सुखमिंद्र सिंह और सी.आई.ए. पटियाला-2 के इंचार्ज इंस्पैक्टर बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया है। लाडा गांव डाढ जिला तरनतारन का रहने वाला है। 

एस.एस.पी. पटियाला ने बताया कि पिछले साल 27 नवम्बर को गुरजीत सिंह लाडा ने अपने साथियों गोपी घनश्यामपुरिया, गोपी कोड़ा, प्रेमा सिंह प्रेमा लाहौरिया, पलविंद्र सिंह पिंदा आदि के साथ मिल कर नाभा मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल पर हमला करके 4 गैंगस्टरों और 2 आतंकवादियों को छुड़वा लिया था। इनमें से पुलिस ने 3 गैंगस्टरों और एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि विक्की गौंडर और कश्मीरा सिंह गलवड्डी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से लाडा की गिरफ्तारी बाकी थी। 

एस.एस.पी. ने बताया कि गुरजीत सिंह लाडा ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी वोटर कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट सुरजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव शेरपुर मुकरंदपुर पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के नाम पर बनवाया है और इसमें अपनी पत्नी का नाम रमनदीप कौर और लड़की जैजी कौर बताया है। उन्होंने बताया कि वह मार्च 2017 में 10 दिनों के लिए अपने परिवार के साथ दुबई चला गया था और अब अमरीका जाने की तैयारी में था। इस मामले में पुलिस ने लाडा के खिलाफ थाना सदर राजपुरा में एफ.आई.आर. नं. 50, अधीन धारा 353, 186, 467, 468, 473 आई.पी.सी. और आम्र्स एक्ट के अंतर्गत केस भी दर्ज किया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!