डेरा विवाद संबंधी श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा भारी बरामदगी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Sep, 2017 10:30 AM

muktsar news

गत 25 अगस्त को डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा प्रेमियों द्वारा पूरे देश में व्यापक स्तर पर आगजनी ।

श्री मुक्तसर साहिब/मलोट (तनेजा, जुनेजा): गत 25 अगस्त को डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा प्रेमियों द्वारा पूरे देश में व्यापक स्तर पर आगजनी व तोड़-फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी परंतु जिला श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस मुखी सुशील कुमार पी.पी.एस. द्वारा इसके विरोध में पहले से बनाई हुई रणनीति पर चलते हुए पुलिस ने पूरी चौकसी रखी। 


 इस संबंधी जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन घटनाओं से संबंधित थाना कबरवाला में 1, थाना लंबी 2, कोटभाई 2, लक्खेवाली में 1 व थाना सिटी में 2 मुकद्दमे शरारती तत्वों के खिलाफ दर्ज किए हैं। इन मुकद्दमों में पुलिस ने अब तक 112 आरोपियों को नामजद किया है और नामजद किए गए आरोपियों में 23 आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ 1 से अधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। 


 जिला पुलिस द्वारा ठोस सबूतों के आधार पर अब तक 17 आरोपियों, जिनमें अनिल कुमार पुत्र सुजान सिंह, सतपाल पुत्र सुरजा राम, कुलदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मलोट, सुखदर्शन सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी बुर्ज सिधवां, जसविंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी मलोट, गुरप्यार सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी घुमियारा, रतन सिंह पुत्र ब्रिज लाल निवासी दानेवाला, मोहित कुमार केवल कृष्ण निवासी मलोट, जगदीप सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी घुमियारा, गुरदास सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी समाघ, सुखविंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी मलोट, शीशपाल भंगीदास पुत्र लेखराज निवासी रथडिय़ां, प्रताप सिंह पुत्र जोरा सिंह निवासी तियोना, हरचरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गिलजेवाला, गोरखनाथ पुत्र कुंदन लाल निवासी खाने की ढाब, गुरचरण सिह उर्फ चन्ना पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी भाईका केरा, सुलक्खन सिंह पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी माहूआना के नाम शामिल हैं, को गिरफ्तार किया जा चुका है।


इसी प्रकार जिला पुलिस द्वारा इन घटनाओं से संबंधित आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते आपराधिक दंड की धारा 107/151 जाब्ता फौजदारी के तहत 5 व्यक्तियों को काबू किया गया है। 25 अगस्त से आज तक जिले भर में पुलिस व सुरक्षा दस्ते मुस्तैद हैं और समूचे ऑप्रेशन की कमान जिला पुलिस मुखी खुद संभाल रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप अब तक जिला मुक्तसर की पुलिस द्वारा कुल 85 पैट्रोल बम सहित 6 बोतल पैट्रोल, राइफल 12 बोर, 1 कारतूस जिंदा, 2 खोल, लाल मिर्च पाऊडर 4.600 किलोग्राम, छोटे देसी बम 10, कापे 4, मोटरसाइकिल 5 व 1 एक्टिवा बरामद किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अगर शरारती अपने खराब मंसूबों में कामयाब हो जाते तो जान-माल की बहुत बड़े स्तर पर हानि होना यकीनी था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!