मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Aug, 2017 11:42 AM

motorcycles thieves burgled  10 arrested

जिला तरनतारन की पुलिस ने चोर गिरोह और मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 10 सदस्यों को 12 मोटरसाइकिलों, 1 पिस्तौल, 2 कारतूस, 2 दातर, नलके की एक हत्थी, एक बिजली वाले कटर समेत गिरफ्तार किया है।

तरनतारन(रमन): जिला तरनतारन की पुलिस ने चोर गिरोह और मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 10 सदस्यों को 12 मोटरसाइकिलों, 1 पिस्तौल, 2 कारतूस, 2 दातर, नलके की एक हत्थी, एक बिजली वाले कटर समेत गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना वल्टोहा और थाना पट्टी में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने 1 व्यक्ति को 250 किलो चूरा पोस्त, 32 बोर पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूसों समेत गिरफ्तार किया है, जबकि उसका 1 साथी फरार होने में सफल हो गया। इसी प्रकार पुलिस ने सरहाली में गत दिवस हुई चोरी को ट्रेस करते हुए 2 व्यक्तियों को 32 बोर रिवाल्वर, 5 कारतूस, 1 लैपटॉप और 1 मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।

एस.पी. (इन्वैस्टीगेशन) तिलक राज ने प्रैस कांफ्रैंस दौरान बताया कि थाना वल्टोहा के एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह ने  ए.टी.एम. चोरी व अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों शमशेर सिंह, राजनदीप सिंह, दिलबाग सिंह निवासी भगवानपुरा, भगत राम निवासी चंबल, हरप्रीत सिंह निवासी पिद्दी और लवप्रीत सिंह निवासी सभरा को अनाज मंडी अमरकोट के कमरों से 315 बोर के  1 पिस्तौल, 2 कारतूस, 6 मोटरसाइकिल, 1 लोहे की किरच, 2 दातर, 1 नलके की हत्थी और 1 बिजली वाले कटर समेत काबू कर लिया। पकड़े गए इन व्यक्तियों के खिलाफ थाना वल्टोहा में जुर्म 399, 402, 379, 411 आई.पी.सी. और असलहा एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। 

एस.पी. तिलक राज ने बताया कि थाना पट्टी के एस.एच.ओ. मोहित कुमार ने   कार्रवाई करते हुए नगिन्द्र सिंह, गुरभेज सिंह निवासी आसल उताड़, गुरमेज सिंह निवासी अमरकोट, सुखदेव सिंह निवासी पट्टी को 6 चोरी के मोटरसाइकिलों समेत काबू कर उनके खिलाफ जुर्म 379, 411 आई.पी.सी. अधीन मामला दर्ज कर लिया। थाना सदर पट्टी के एस.एच.ओ. राजेश कक्कड़ ने इन्द्रजीत सिंह निवासी जल्लोके को 5 बोरी (250 किलो) चूरा पोस्त समेत काबू कर लिया।

इसके कब्जे से 32 बोर का 1 पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद हुए। उसका एक साथी मनप्रीत सिंह निवासी सीतो मह झुग्गियां फरार होने में कामयाब हो गया। इसके अलावा सरहाली की पुलिस ने अनसुलझे चोरी के केस को ट्रेस करते अमरजीत सिंह उर्फ अजीत सिंह निवासी चौधरीवाला और वरिन्द्र स्ंिाह निवासी पत्ती माणोकी को गत दिवस चोरी किए 32 बोर के रिवाल्वर, 5 कारतूस, एक लैपटॉप और 1 मोटरसाइकिल बिना नंबरी समेत काबू कर लिया। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!