देखिए, एम्बुलैंस नहीं मिली तो रिक्शे पर ही ले गया मां का शव

Edited By Updated: 10 Dec, 2016 10:26 AM

mother    s body on a rickshaw

गरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी अस्पताल में बेहतर सेहत सुविधाएं देने की दुहाई देने वाली सरकार की पोल उस समय खुलकर सामने आई

बटाला (मठारू): गरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी अस्पताल में बेहतर सेहत सुविधाएं देने की दुहाई देने वाली सरकार की पोल उस समय खुलकर सामने आई जब गरीबी की चक्की में पिसने वाला एक नौजवान अपनी मां की मृतक देह को रिक्शा पर रखकर अपने घर ले जाने की बजाय उसकी माता का अस्पताल में उपचार करवाने वाली संस्था सबका भला ह्यूमैनिटी क्लब के नौजवान मुख्य संचालक व समाज सेवक नवतेज सिंह गुग्गु के पास पहुंचा जहां यह दृश्य देखकर मौके पर ही उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए वहीं, नवतेज सिंह गुग्गु के मन को गहरी चोट लगी जिसने तुरंत अपनी कार में गरीब की मां के मृतक शरीर को पूरे सत्कार के साथ अपने हाथों से जहां उसके घर पहुंचाया वहीं माता के अंतिम संस्कार व रस्मों के लिए परिवार की आर्थिक सहायता भी की। 


मौके पर नवतेज सिंह गुग्गु ने बताया कि गांधी नगर कैम्प बटाला की रहने वाली एक महिला आशा रानी पत्नी शिव कुमार पिछले काफी दिनों से सिविल अस्पताल बटाला में उपचाराधीन थी, जिसका उपचार क्लब द्वारा करवाया जा रहा था लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके मृतक शरीर को घर ले जाने के लिए पारिवारिक सदस्यों ने सिविल अस्पताल बटाला के डाक्टरों व स्टाफ को कोई एम्बुलैंस गाड़ी देने का आग्रह किया लेकिन मौके पर उपस्थित डाक्टरों ने परिवार की एक न सुनी, मजबूरीवश नौजवान को अपनी माता के शव को रिक्शा पर रख कर लाना पड़ा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!