पारदर्शी व बेहतर प्रशासनिक प्रबंध करने वाली बने सरकार

Edited By Updated: 19 Jan, 2017 12:45 PM

morning walk

चुनाव को लेकर अब कोई मतदाता ऐसा नहीं बचा जो इस पर विचार-विमर्श न करता हो। पंजाब एक ऐसा राज्य है जो जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कोरिडोर है तथा पाकिस्तान की सीमा के साथ भी सटा है। इसकी सीमाएं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित पाकिस्तान...

गुरदासपुर(विनोद):चुनाव को लेकर अब कोई मतदाता ऐसा नहीं बचा जो इस पर विचार-विमर्श न करता हो। पंजाब एक ऐसा राज्य है जो जम्मू-कश्मीर जाने के लिए कोरिडोर है तथा पाकिस्तान की सीमा के साथ भी सटा है। इसकी सीमाएं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित पाकिस्तान के साथ लगती हैं। इस कारण इस राज्य का पूरे देश में बहुत महत्व है। पंजाब में बनने वाली सरकार कैसी हो, इस संबंधी वृद्ध आश्रम गुरदासपुर में रहने वाले बुजुर्ग भी सुबह सैर करते हुए विचार-विमर्श करते हैं। बेशक ये लोग कुछ कारणों से इस आश्रम में अपने जीवन के अंतिम दिन व्यतीत कर रहे हैं, परंतु वे भी पंजाब में ऐसी सरकार चाहते हैं जो साफ-सुथरी हो, स्थायी हो, पारदर्शी हो तथा बेहतर प्रशासनिक प्रबंध करने वाली हो।

कैसी हो नई सरकार 

लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है परंतु हम चाहते हैं कि पंजाब में बेशक जिस मर्जी राजनीतिक दल के नेतृत्व में सरकार बने, परंतु वह सरकार ऐसी हो, जो लोगों को इंसाफ दिलाए तथा बिना किसी तरह के राजनीतिक भेदभाव के पंजाब का सर्वपक्षीय विकास करे।    -जगजीत सिंह, सुमित कुमार 

विधानसभा चुनाव संबंधी जो भविष्यवाणी हो रही है उससे लगता है कि पंजाब में हंग विधानसभा बनने की बात की जा रही है,जो पंजाब हित में नहीं है। हम चाहते हैं कि पंजाब में स्थायी सरकार बने ताकि उसे नीतियां बनाने में परेशानी पेश न आए।  -शंभु नाथ

सरकार बुजुर्ग महिलाओं के लिए विशेष प्रोजैक्ट लाए  ताकि उनकी दिनचर्या भी आज के भौतिक युग में आसान हो सके तथा उन्हें समाज व परिवार में पूरा मान-सम्मान मिल सके। -अतुल महाजन

हर राज्य का विकास उसकी सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों पर निर्भर करता है। पंजाब में चुनाव के बाद ऐसी सरकार बननी चाहिए जो लोगों को बेहतर प्रशासन दे तथा लोगों को इंसाफ दे। राजनीतिक शह पर लोगों पर अत्याचार करने वाली या राजनीति से प्रेरित होकर लोगों पर झूठे केस बनाने वाली सरकार हमें नहीं चाहिए।    -हरभजन सिंह, नरिन्दर पाल 

सरकार कोई भी आए, बनने वाली सरकार की कार्यप्रणाली के लिए पहली कसौटी पारदर्शिता होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त हर वर्ग की सरकार में पूरी सुनवाई होनी चाहिए। नेताओं को जनता का ध्यान पहल के आधार पर रखना चाहिए।    -सुरेन्द्र कुमार 

अपनी नीतियों व लिए निर्णयों को छिपा कर काम करने वाली सरकार लोगों को सुख नहीं दे सकती। पंजाब में ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी नीतियां तथा करवाए जाने वाले कामों की स्थिति को छिपा कर न रखे। बिना मंजूरी व फंड अलॉटमैंट के विकास कार्यों की घोषणा करने की बजाय विकास कार्यों को प्राथमिकता देने वाली सरकार हमें चाहिए। -डी.के. मेहता, प्रीतम चंद

महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है परन्तु सरकार इसे नियंत्रित नहीं कर पा रही। सरकार का विशेष फोकस दैनिक उपभोग की वस्तुओं के रेटों पर नियंत्रण को लेकर होना चाहिए ताकि आम जनता तक इनकी पहुंच हो सके।   -वैष्णो सर्राफ 

चुनाव में सरकार को अपने राज्य में तरक्की के नए आयाम स्थापित करने हेतु विशेष प्रोजैक्ट लाने चाहिएं जिससे युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें।    -गीता महाजन

हमें ऐसी सरकार चाहिए जो कम से कम आतंकवाद या आतंकवादियों से समझौता न करने वाली हो। आतंकवाद के कारण पंजाब बहुत पिछड़ चुका है तथा अब हम आतंकवाद का मुंह नहीं देखना चाहते। पंजाब में सरकार ऐसी बने, जो आतंकवाद को पंजाब में पनपने ही न दे। -बलवंत राय, प्रिन्स वालिया

सरकार जो भी बने, महंगाई पर नियंत्रण करना सरकार की पहली प्राथमिकता हो ताकि प्रत्येक वर्ग के घर में चूल्हा जल सके तथा दैनिक उपभोग की वस्तुएं सुलभता से उपलब्ध हो सकें।     -मुनीष बब्बर 

पंजाब में जो भी सरकार बने, वो नशे पर नुकेल कसने में सक्षम हो ताकि युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सके।     -कांता देवी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!