बिटक्वाइन के जरिए मनी लांड्रिंग व ड्रग मनी का चल रहा है खेल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jan, 2018 09:07 AM

money laundering and drug money are being run through bitqquine

क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन ने देशभर में तहलका मचाया हुआ है। बिटक्वाइन में देश के लाखों लोग इंवैस्ट कर चुके हैं।

जालंधर (रविंदर शर्मा): क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन ने देशभर में तहलका मचाया हुआ है। बिटक्वाइन में देश के लाखों लोग इंवैस्ट कर चुके हैं। इससे कई करोड़पति तो कई रोडपति बन चुके हैं। बिटक्वाइन के रेटों में अचानक वृद्धि के बाद तो यह हर किसी की पसंद बन गया है। आम पब्लिक के साथ-साथ अब बिट्क्वाइन देश के हवाला कारोबारियों व ड्रग माफिया के लिए भी एक बड़ा हथियार बन गया है। 


बिट्क्वाइन के जरिए देशभर में मनी लांड्रिंग व ड्रग मनी का खेल खेला जा रहा है। जालंधर के कई बड़े हवाला कारोबारी व ड्रग माफिया बिट्क्वाइन के जरिए ही अब पूरा खेल खेल रहे हैं। इस बात की खबर एजैंसियों को भी लग चुकी है। गुपचुप तरीके से हवाला कारोबारियों व माफिया की हरकतों पर पूरी नजर रखी जा रही है। 


इस खेल की भनक लगते ही इंफोर्समैंट डायरैक्टोरेट (ई.डी.) भी सक्रिय हो गई है। जालंधर से चल रहे इस बड़े खेल का आने वाले दिनों में जल्द ही खुलासा हो सकता है। दरअसल पंजाब हमेशा से ही ड्रग माफिया और हवाला कारोबारियों का गढ़ रहा है। 
ई.डी. की सक्रियता के कारण पहले भी पंजाब में ड्रग माफिया और हवाला कारोबारियों के खेल का पर्दाफाश होता रहा है। अब ड्रग माफिया ने पुलिस व ई.डी. के जाल से बचने के लिए अपने खेल में कुछ बदलाव किए हैं। अब बिटक्वाइन के जरिए ड्रग में पैसा लगाया जा रहा है व ड्रग मनी व हवाला राशि का आदान-प्रदान किया जा रहा है। यह खेल बेहद बड़े  स्तर पर खेला जा रहा है और रोजाना करोड़ों रुपए का खेल अकेले बिट्क्वाइन के जरिए ही हो रहा है। पंजाब पुलिस को इस 2 नम्बर के 
खेल की भनक तक नहीं है। 

 

सोशल मीडिया पर भी जारी है इस गोरखधंधे का खेल
भारत में बिना अनुमति के भी क्रिप्टो करेंसी की सेल-परचेज ऑनलाइन और सोशल मीडिया के जरिए धड़ल्ले से हो रही है। इसकी खरीदारी और बेचने में एक धोखाधड़ी का मामला नोएडा के सैक्टर 6 स्थित साइबर क्राइम सैल पहुंचा है। इस तरह की अन्य कई शिकायतें देशभर से आ रही हैं। शिकायतें मिलने के बाद साइबर क्राइम सैल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

क्या है बिटक्वाइन
बिटक्वाइन एक वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) जैसी है जिसे एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है। कई एप के माध्यम से लोग क्रिप्टो करेंसी बिटक्वाइन की खरीद और बेच रहे हैं। इसमें जेप-पे समेत कई एप शामिल हैं। इन एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद बिटक्वाइन खरीदने के लिए जेप पे के अकाऊंट में पेमैंट करनी होगी। इसके बाद एक यूनीक कोड आता है। वही कोड बिटक्वाइन ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!