देश के विकास के लिए सब को साथ लेकर चलना चाहिए : मोहन भागवत

Edited By Updated: 09 Dec, 2016 01:48 PM

mohan bhagwat rss

देश के विकास और समृद्धि के लिए देशभर में सभी धर्मों के लोगों को आपस में मिलकर चलना और आपसी भाईचारे का माहौल तैयार करना होगा

लुधियाना: देश के विकास और समृद्धि के लिए देशभर में सभी धर्मों के लोगों को आपस में मिलकर चलना और आपसी भाईचारे का माहौल तैयार करना होगा तब जाकर हमारा देश एक विकसित व मजबूत देश के रूप में जाना जाएगा। यह बात आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत ने कही। गौरतलब है कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से देशभर के कुछ विद्वानों की बैठक हरियाणा भवन दिल्ली में रखी गई थी जिसमें मोहन भागवत के अलावा संघ के अन्य नेता व मुस्लिम विद्वानों को आमंत्रित किया गया था।

 

बैठक में पंजाब से भाग लेने पहुंचे अकाली दल के युवा मुस्लिम नेता हाफिज तहसीन अहमद वाइस चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग पंजाब ने मोहन भागवत के सामने यह मामला उठाया कि पहले आर.एस.एस. और भाजपा के उन नेताओं की भाषा पर रोक लगानी होगी जो मुसलमानों के खिलाफ आग उगलते हैं और देश का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। हाफिज तहसीन अहमद ने कहा कि मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक नहीं माना जाना चाहिए, क्योंकि इस देश को आजाद करवाने में मुसलमानों ने भी अपार कुर्बानियां दी हैं। इस मौके पर अन्य विद्वानों ने भी आर.एस.एस. और अन्य मुसलमानों के बीच पैदा गलतफहमी को मोहन भागवत के सामने उजागर किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!