मिशन क्लिीन जालंधरः सोशल नैटवर्किंग के जरिए मिले ये लोग कर रहे हैं कमाल

Edited By Updated: 07 Dec, 2016 11:16 AM

mission clean jalandhar

गत रविवार सुबह 7.30 बजे कुछ युवा-युवतियां तथा बच्चे इत्यादि विशेष ड्रैस पहन कर जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं और तुरंत वहां

जालंधर(खुराना): गत रविवार सुबह 7.30 बजे कुछ युवा-युवतियां तथा बच्चे इत्यादि विशेष ड्रैस पहन कर जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं और तुरंत वहां प्लेटफार्म नं. 2 की ओर जाने वाले फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से की साफ-सफाई करने लगते हैं जहां लोगों ने पान व गुटखे की पीक थूक-थूक कर बुरा हाल कर रखा था। सफाई करने के बाद इन लोगों ने जमीन पर अखबारें बिछाईं और रोगन के रंग-बिरंगे डिब्बे खोलकर ग्रिलों को पेंट करना शुरू कर दिया। पेंट के बाद ब्रिज पर पौधे लगे हुए गमले रखे गए। दोपहर तक यह क्षेत्र पहचान में नहीं आ रहा था और हर आने-जाने वाला इन लोगों की प्रशंसा किए बगैर नहीं रह रहा था।


अलग-अलग व्यवसायों से है वालंटियर
दरअसल यह वालंटियर शहर की स्वयंसेवी संस्था मिशन क्लीन जालंधर से जुड़े हुए हैं जिन्होंने रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई को अब प्रोजैक्ट के तौर पर लिया है। फुटओवर ब्रिज को रंग-बिरंगा पेंट करने के बाद इन वालंटियर्ज द्वारा स्टेशन से निकलते समय सामने पडऩे वाली दीवार को सुंदर बनाने की योजना है। दरअसल संस्था से जुड़े सभी प्रतिनिधि अलग-अलग व्यवसायों से हैं। कोई उद्योग चलाता है तो कोई डाक्टर है, कोई शापकीपर है तो कोई टीचर। कुछ अभी स्कूल-कालेज जाने वाले छात्र ही हैं।


संस्था का गठन कैसे हुआ?
सोशल नैटवर्किंग के माध्यम से शहर निवासी टीनू लूथरा, राघव चौहान और सोहन लाल (रवि) आपस में मिले, सम-विचारक होते हुए समाज के प्रति कुछ करने की सोची और सफाई को लक्ष्य बनाकर सोशल मीडिया से ही औरों को जोड़ा। आज संस्था में 30 के करीब सदस्य हैं जो दिखावे या प्रचार हेतु नहीं वास्तव में सफाई करने को महत्व देते हैं। संस्था में 7-8 लड़कियां और कुछ बच्चे भी हैं जो सारा काम अपने हाथों से करते हैं और ऐसी सेवा के लिए रविवार जैसा छुट्टी वाला दिन चुनते हैं।


संस्था से कैसे जुड़ें?
संस्था से जुडऩे हेतु फेसबुक पेज ‘मिशन क्लीन जालंधर’ या टीनू लूथरा के मोबाइल 98143-63600 से सम्पर्क किया जा सकता है। संस्था द्वारा इंटरनैट के माध्यम से ई-फार्म भेजा जाएगा। मैम्बरशिप 100 रुपए प्रतिमाह है परन्तु बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता।  14 से 18 वर्ष तक के छात्रों के लिए फीस 50 रुपए मासिक है।

मिशन क्लीन जालंधर की उपलब्धियां
स्वच्छ भारत अभियान के तहत वाराणसी में पहली श्रमदान नैशनल कांफ्रैंस हुई जिसमें पंजाब का प्रतिनिधित्व मिशन क्लीन जालंधर ने किया। जालंधर नगर निगम ने भी इस संस्था को मान्यता देकर अपने कई प्रोजैक्टों का जिम्मा इन्हें सौंप रखा है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संस्था द्वारा जालंधर रेलवे स्टेशन पर चलाए गए सौंदर्यीकरण अभियान बारे ट्वीट को री-ट्वीट करके संस्था का हौसला बढ़ाया। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!