फांसी नहीं सैनिकों जैसी शहादत चाहते थे शहीद भगत सिंह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Sep, 2017 12:45 PM

martyr bhagat singh wanted martyrdom like soldiers not hanged

भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले शहीद भगत सिंह का आज जन्मदिन है।  उनको 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में राजगुरु और सुखदेव संग फांसी दे दी गई थी। उनके जन्मदिन पर हम आपकों उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

जालंधरः भारत की स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले शहीद भगत सिंह का आज जन्मदिन है।  उनको 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में राजगुरु और सुखदेव संग फांसी दे दी गई थी। उनके जन्मदिन पर हम आपकों उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

तत्कालीन गर्वनर ने नहीं मानी थी भगत सिंह की यह बात
शहीद भगत सिंह सैनिकों जैसी शहादत चाहते थे। वह फांसी की बजाय सीने पर गोली खाकर वीरगति को प्राप्त होना चाहते थे। यह बात उनके लिखे एक पत्र से जाहिर होती है। उन्होंने 20 मार्च 1931 को पंजाब के तत्कालीन गवर्नर से मांग की थी कि उन्हें युद्धबंदी माना जाए। फांसी पर लटकाने की बजाय गोली से उड़ा दिया जाए, लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उनकी यह मांग नहीं मानी।

नाटकों में अभिनय के साथ शहीद भगत सिंह को था फिल्मे देखने का शौक
भगत सिंह लाहौर के नेशनल कॉलेज में पढ़ते थे। उनको  नाटकों में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्में देखने का भी शौक था। अंग्रेज अफसर जॉन सॉन्डर्स को मारने से पहले भी उन्होंने 'अंकल टॉम्स केबिन' फिल्म देखी थी। यह अमरीकी लेखक हैरिएट बीचर स्टो के गुलामी के खिलाफ लिखे गए एक नॉवेल पर आधारित थी। PunjabKesari

शादी करने से कर दिया था इंकार
भगत सिंह ने कानपुर जाने के लिए घर छोड़ा था, उस वक्त उनके माता-पिता उनकी शादी करवाने की कोशिश में थे। तब भगत सिंह ने उनसे कहा कि अगर वह परतंत्र भारत में शादी करेंगे तो उनकी दुल्हन केवल मौत होगी। इसके बाद उन्होंने घर छोड़कर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ज्वाइन कर ली।

सुखदेव के साथ मिलकर उन्होंने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने का फैसला करते हुए लाहौर में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जेम्स स्कॉट को मारने की योजना बनाई थी।पर गलत पहचान के चलते जॉन स्कॉट की जगह असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस जॉन सॉन्डर्स को मौत के घाट उतार दिया। 

सिख होने के बावजूद कटवा लिए थे बाल
एक सिख होने के बावजूद उन्होंने अपने बाल कटवाए और अपनी दाढ़ी भी साफ करवा ली, ताकि जॉन स्कॉट को मारने के बाद उन्हें कोई पहचानकर गिरफ्तार न कर ले। जॉन सॉन्डर्स की हत्या के बाद वह भागकर लाहौर से कलकत्ता चले गए थे।इस घटना के एक साल बाद उन्होंने और बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली के सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंका और इन्कलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद किया।

उन्होंने अपनी गिरफ्तारी का भी विरोध नहीं किया।बम फैंकने की घटना के दौरान हीं ब्रिटिशर्स को जॉन सॉन्डर्स की हत्या में भगत सिंह कि संलिप्तता के बारे में भी पता चला। अपने ट्रायल के दैरान होने वाली पेशी में भी भगत सिंह ने अपना बचाव करने की जगह आजादी की अपनी विचारधारा को ही प्रचारित-प्रसारित करने का काम किया।PunjabKesariजेल में भेदभाव के खिलाफ की थी  भूख हड़ताल
7 अक्टूबर 1930 को भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। उनकी सजा पर अंतिम मुहर 14 फरवरी 1931 को लगी थी, जब प्रिवी काउंसिल में अपील खारिज होने के बाद कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष मदन मोहन मालवीय ने इरविन के समक्ष भगत सिंह की फांसी माफ करने के लिए एक दया याचिका लगाई थी। इस याचिका को खारिज कर दिया गया था।जेल प्रवास के दौरान भगत सिंह विदेशी और देशी कैदियों के बीच जेल में होने वाले भेदभाव के खिलाफ भूख हड़ताल की।

तय समय़ से पहले दी गई थी फांसी
भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन उससे पहले ही लाहौर में भीड़ जुटने लगी थी। इस कारण भीड़ के किसी तरह के उन्माद से बचने के लिए उन तीनों को तय समय से 11 घंटे पहले 23 मार्च 1931 को शाम 7 बजकर 33 मिनट पर फांसी पर लटका दिया गया।

जिस वक्त भगत सिंह जेल में थे, उन्होंने कई किताबें पढ़ीं। कहते हैं कि फांसी पर जाने से पहले भी वह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे। जेल के अधिकारियों ने जब उन्हें यह सूचना दी कि उनकी फांसी का वक्त आ गया है तो उन्होंने तय समय से पहले फांसी दिए जाने पर कोई सवाल नहीं किया, बल्कि सिर्फ इतना कहा था, 'ठहरिए!पहले एक क्रान्तिकारी दूसरे से मिल तो ले।'PunjabKesariफिर एक मिनट बाद किताब छत की ओर उछाल कर बोले, 'ठीक है अब चलो।'उनकी मृत्यु की खबर को लाहौर के दैनिक ट्रिब्यून तथा न्यू यॉर्क के एक पत्र डेली वर्कर ने छापी। इसके बाद भी कई मार्क्सवादी पत्रों में उन पर लेख छपे, लेकिन भारत में उन दिनों मार्क्सवादी पत्रों के आने पर प्रतिबन्ध लगा था, इसलिए भारतीय बुद्धिजीवियों को इसकी खबर नहीं थी।

बोरिय़ों में भरकर अंग्रेज ले गए थे शहीदों के शवों के टुकड़े
कहते हैं कि फांसी के बाद कहीं कोई आन्दोलन न भड़क जाए, इसी डर से अंग्रेज  शहीदों के शव के टुकड़े कर उन्हें बोरियों में भरकर फिरोजपुर की ओर ले गए। जहां घी के बदले मिट्टी का तेल डालकर ही इनको जलाया जाने लगा। गांव के लोगों ने आग जलती देखी तो वहां जमा होने लगे।

उसी दौरान वहां लाला लाजपत राय की बेटी पार्वती देवी और भगत सिंह की बहन बीबी अमर कौर सहित हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। इससे डरकर अंग्रेजों ने इनकी लाश के अधजले टुकड़ों को सतलुज नदी में फेंका और भाग गए।लोगों ने तीनों शहीदों के अधजले शवों को आग से निकाला और फिर उन्हें लाहौर ले जाया गया, जहां 24 मार्च की शाम हजारों की भीड़ ने पूरे सम्मान के साथ उनकी शव यात्रा निकाली।
PunjabKesariउनका अंतिम संस्कार रावी नदी के किनारे उस जगह के पास किया गया जहां लाला लाजपत राय का अंतिम संस्कार हुआ था। कहा जाता है कि कोई भी मैजिस्ट्रेट इस फांसी का गवाह नहीं बनना चाहता था। ऑरिजनल डेथ वॉरंट एक्सपायर होने के बाद खुद जज ने वॉरंट पर साइन किए और इन तीनों की फांसी को सुपरवाइज किया। 

यह थे शहीद भगत सिंह के आखिरी शब्द

भगत सिंह फांसी के फंदे तक मुस्कुराते हुए पहुंचे और ब्रिटिश हुकूमत को ललकारते हुए उनके आखिरी शब्द थे- ब्रिटिश साम्राज्यवाद मुर्दाबाद। इस भारतीय शहीद को जब फांसी दी गई, उस समय उनकी उम्र मात्र 23 साल थी। उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर कई और नौजवान आजादी के युद्ध में कूद पड़े।
 


  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!