गांव मानांवाली निवासियों ने किया पुलिस थाना सतनामपुरा का घेराव

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Dec, 2017 08:17 AM

manavwali residents encroach on police station satnampura

फगवाड़ा में घटे एक सड़क हादसे में पुलिस थाना सतनामपुरा की रही कार्यशैली को लेकर लोगों में पनपे भारी गुस्से के चलते देर रात सैंकड़ों लोगों की उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाना सतनामपुरा का घेराव कर करीब आधे घंटे तक फगवाड़ा-सतनामपुरा रोड पर ट्रैफिक जाम...

फगवाड़ा(जलोटा, रुपिंद्र कौर): फगवाड़ा में घटे एक सड़क हादसे में पुलिस थाना सतनामपुरा की रही कार्यशैली को लेकर लोगों में पनपे भारी गुस्से के चलते देर रात सैंकड़ों लोगों की उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाना सतनामपुरा का घेराव कर करीब आधे घंटे तक फगवाड़ा-सतनामपुरा रोड पर ट्रैफिक जाम लगाने की सूचना मिली है।

घटनास्थल पहुंचे पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान गांव मानांवाली से संबंधित लोगों ने बताया कि थाना सतनामपुरा की पुलिस जनता की सुनवाई नहीं कर रही है और न ही पुलिस केस दर्ज हो रहा है। इसके विपरीत एक पक्ष के दबाव में आकर पुलिस के कुछ अफसर मामले को दबाने का प्रयास कर संबंधित प्रकरण में आपसी समझौता करवाने में दिलचस्पी ज्यादा दिखा रहे हैं। इस दौरान गुस्से से भरे आंदोलनकारी गांव मानांवाली निवासियों ने सारा मामला पुलिस थाना सतनामपुरा के एस.एच.ओ. सुखपाल सिंह के समक्ष रखा।

गांव निवासियों ने कहा कि यदि पुलिस ठीक ढंग से कार्य करती तो देर रात न तो पुलिस थाना सतनामपुरा का घेराव होता और न ही उनको फगवाड़ा-सतनामपुरा सड़क पर इस भांति ट्रैफिक जाम लगाना पड़ता। 

वाहनों की लगी लंबी क तारें, लोगों को हुई भारी परेशानी
वहीं आंदोलनकारियों द्वारा करीब आधे घंटे तक सड़क जाम लगाने के चलते इलाके में देर रात भारी अफरा-तफरी मच गई। फगवाड़ा-सतनामपुरा सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिससे आम जनता को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा।

क्या था मामला
सतनामपुरा थाना के अंतर्गत गांव मानांवाली निवासी एक मजदूर जो गत दिनों एक एक्टिवा से टकराने के चलते घायल हो गया था। एक्टिवा सवार गांव ठकरकी का रहने वाला था। इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा गरीब परिवार से संबंधित घायल मजदूर की मदद करने की बजाय उल्टा उस पर एक्टिवा चोरी करने का आरोप लगाने की धमकियां दी जा रही हैं। 

ऐसी कोई बात नहीं: एस.एच.ओ. 
वहीं इस मामले में थाना सतनामपुरा के एस.एच.ओ. सुखपाल सिंह का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं। उक्त घायल मजदूर या उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई भी बात मुझसे नहीं की। दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी। किसी के साथ भी बेइंसाफी नहीं होगी। एस.एच.ओ. सुखपाल सिंह ने गुस्साए लोगों को शांत किया और जैसे-तैसे कर ट्रैफिक जाम को खुलवाया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!