जूता फैंकने की घटना पर बोले बिट्टू, अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं मजीठिया

Edited By Updated: 22 May, 2017 05:21 PM

majithia is suffering the punishment of his actions bittu

मजीठिया अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। उक्त विचार सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सेवा दल लुधियाना शहरी की ओर से करवाए गए सममान समारोह में व्यक्त किए।

लुधियानाः मजीठिया अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। उक्त विचार सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस सेवा दल लुधियाना शहरी की ओर से करवाए गए सममान समारोह में व्यक्त किए। 

इस मौके पर सांसद बिट्टू ने बिक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फैंकने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह गत दस साल में किए गए उनके कर्मों की सजा ही भुगत रहे है। ए.डी.जी.पी. हर जिले में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे है। अकालियों का राज अब खत्म हो चुका है, उन्हें इस प्रकार अब उपद्रव नहीं करना चाहिए। उन्होंने बेअदबी की  घटनाओं के पीछे कई कारण होने व इसकी जांच जारी होने की बात कही। 

सांसद बिट्टू ने कहा कि  मजीठिया अपनी राज करने की आदत से बाज आए क्योंकि सत्ता में अब कांग्रेस काबिज है जो लोगों का पक्ष रखती है। पुलिस पब्लिक मीटिंग आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए थी। जिस पर मजीठिया ने जाकर कब्जा कर लिया और उपद्रव मचाया। उन्हें यह शोभा नहीं देता। अब अगले चुनाव होने तक पांच साल उन्हें आराम करना चाहिए। अगर किसी विभाग, सरकार या मंत्रिमंडल पर एतराज है तो इसे विधानसभा में आकर उठाएं। न कि ऐसे लोगों के कार्यक्रम को डिस्टर्ब करें। अभी कांग्र्रेस सरकार को उसका काम करने दें। ए.डी.जी.पी. लॉ एंड आर्डर रोहित चौधरी सी.एम. व डी.जी.पी. के निर्देशों अनुसार हर जिले में जाकर लोगों की समस्यएं सुन रहे है जो सरकार को रिपोर्ट बनाकर देंगे। 

सांसद बिट्टू ने बेअदबी की घटनाओं पर कहा कि इसके पीछे बहुत सी बातें सामने आ रही है। पिछली घटनाओं की जांच  के लिए नए सिरे से कांग्रेंस सरकार ने कमेटी नियुक्त की है। जिसके चेयरमैन जल्द ही अपना काम शुरू करेंगे तथा सी.बी.आई. भी बरगाडी काम की जांच कर  पूरा खुलासा कर देगी।  

उन्होंने कहा कि मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा आगामी विस्तार के दौरान लुधियाना को कैबिनेट मंत्री दिया जाएगा। अमरनाथ यात्रा के बारे में सांसद ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में स्कूल, कालेज, हर सडक बंद है लेकिन न  पीडीपी-भाजपा राज्य सरकार व  केंद्र की मोदी सरकार ने यात्रा के लिए कोई सुरक्षित कदम नहीं उठाए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!