श्री ज्ञान स्थल मंदिर में सैंकड़ों महिलाओं को बांटा राशन, कन्या की करवाई शादी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Dec, 2017 04:31 PM

ludhiana news

लाला जगत नारायण निष्काम सेवा सोसायटी एवं श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा सुभानी बिल्डिंग चौक की ओर से रविवार को 244वां राशन वितरण समारोह मुख्य संरक्षक जगदीश बजाज, प्रधान प्रवीण बजाज, राजकुमार वर्मा व महामंत्री रमेश गुंबर की देख-रेख में करवाया गया

लुधियाना  (रिंकू): लाला जगत नारायण निष्काम सेवा सोसायटी एवं श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा सुभानी बिल्डिंग चौक की ओर से रविवार को 244वां राशन वितरण समारोह मुख्य संरक्षक जगदीश बजाज, प्रधान प्रवीण बजाज, राजकुमार वर्मा व महामंत्री रमेश गुंबर की देख-रेख में करवाया गया, जिसमें संस्था द्वारा सैंकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण के साथ-साथ उनके  बच्चों को मासिक फीस, एक गरीब कन्या की शादी, एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल और हॉबी कोर्स करने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र भेंट किए गए। 

PunjabKesari


वी.बी.एस. बिल्डर्ज के विपन सूद काका की अध्यक्षता में करवाए गए उक्त समारोह की शुरूआत में रश्मि गुलाटी, साक्षी धीर, सीमा खन्ना व गीता गर्ग द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। समारोह में पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा, श्रीमती सायशा चोपड़ा, श्री अविनव चोपड़ा, लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस, अकाली दल शहरी प्रधान रणजीत ढिल्लों, इंकम टैक्स विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर भूपिंद्र सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया, पार्षद गुरप्रीत खुराना, सुरिंद्र नैयर बिट्टू, श्री गीता मंदिर मॉडल टाऊन जालंधर से अरुण वालिया, सतीश मल्होत्रा, विजय थापर, अशोक गुप्ता व निर्मल सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए।  

 

PunjabKesari

इस मौके अपने सम्बोधन में श्री अभिजय चोपड़ा ने कहा कि मंदिर सभा की ओर से महिलाओं की मदद के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वह उच्च कोटि का है, मगर आज हमारे देश और समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और बच्चियों के यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके लिए सरकारों को कड़ा कानून बनाने की जरूरत है, तभी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगनी संभव है। उन्होंने मंच से सभी राजनीतिक पार्टियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं को ऐसे कानून बनाने के लिए एकजुटता से आवाज उठाने की बात कही। 

 

PunjabKesari
विधायक सिमरजीत बैंस ने कहा कि गरीब का मुंह गुरु की गोलक है और यहां से राशन लेने वाले परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों की मदद करके ही हम सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं। जगदीश बजाज युवाओं के रोल मॉडल हैं और नौजवानों को इनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज भलाई के काम करने चाहिएं, जिससे हमारे समाज का भला हो सके। इंकम टैक्स विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर भूपिंद्र सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को राशन के अलावा मंदिर सभा द्वारा जो अन्य समाज भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें कई तरह के कोर्स करवाकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने कहा कि सरकारों का काम श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा कर रही है और इस संस्था की मदद के लिए साधन सम्पन्न लोगों को आगे आना चाहिए और इस सेवा रूपी महायज्ञ में आहुति डालनी चाहिए। आज का समारोह मंदिर सभा के सचिव व मंच संचालक नरेश गोयल की माता सोना रानी गोयल की याद में करवाया गया। 

PunjabKesari

समारोह में दांतों का चैकअप कैम्प भी लगाया गया, जिसमें डाक्टरों की टीम ने मरीजों का चैकअप किया। प्रात: का लंगर हरदयाल सिंह अमन और दोपहर का लंगर शाम लाल कपूर व कविता कपूर ने अपनी शादी की 28वीं वर्षगांठ की खुशी में लगाया। इस मौके पर श्री प्राण नाथ जागनी सेवा समिति, डा. गुरदेव, डा. राजेश अरोड़ा, देविश अरोड़ा, जोङ्क्षगद्र व डा. स्वास्तिका राय को सम्मानित भी किया गया। 

 

सहायता राशि देने वाले दानी सज्जन  
विपन सूद काका ने 25000, लीना टपारिया ने 3100, गोयल परिवार ने 3000, परफैक्ट डाइंग ने 1100, एरो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने 1100, शशि भूषण टंडन ने 500, गोमती गुप्ता ने 500, पवन टंडन ने 200, डिम्पल टंडन ने 200, सुनीता गुप्ता ने 100, श्री प्राण नाथ जागनी सेवा समिति ने 1100, मनीष सामा ने 200, रमेश गंगवानी ने 250 व हनी ने 50 रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!