धमकी के बाद पंजाब सरकार ने सांसद बिट्टू को दी बुलेट-प्रूफ  SUV

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 May, 2017 01:56 PM

ludhiana mp ravneet bittu gets bullet proof suv after threat from radicals

पंजाब सरकार ने मिल रही धमकियों के मददेनजर लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को बुलेट प्रूफ स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) प्रदान किया है।

लुधियानाः पंजाब सरकार ने मिल रही धमकियों के मददेनजर लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को बुलेट प्रूफ स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) प्रदान किया है। हाल ही में खालिस्तान पक्षीय तत्वों द्वारा सी.एंम.अमरेंद्र सिंह और लुधियाना से सांसद रवनीत बिटटू को वीडियो द्वारा धमकी दी गई थी जिसके बाद बुधवार  शाम को बिट्टू के निवास पर ये वाहन पहुंचाया गया। केंद्र सरकार द्वारा  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) भी सांसद के घर के बाहर तैनात किया गया है। कट्टरपंथियों के खतरे को लेकर बिट्टू ने कहा, "इन लोगों ने पंजाब से कनाडा और अन्य देशों में  20 साल पहले भाग कर शरण ले ली थी लेकिन अब ये लोग पंजाब की शांति भंग करने पर तुले है इसलिए एेसी बयानबाजी कर हमें धमका रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कनाडा गए कैप्टन अमरेंद्र सिंह को  इन लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इस वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं उनके साथ जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर साफ नजर अा रही है।  

वहीं सी.एम.अमरेंद्र सिंह ने  अपने और बिटटू के लिए केन्द्र से जैड प्लस सुरक्षा मांगी जाने की रिपोर्टो को रदद करते हुए कहा कि राज्य पुलिस कांग्रेसी नेताओं सहित के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह समर्थ है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए केन्द्र के पास सिफारिश करने का कोई प्रश्र ही पैदा नही होता। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस की योग्यता पर उनको पूरा विश्वास है जोकि अपनी बढिय़ा भूमिका निभा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं और उनकी सरकार ऐसे डरपोक लोगों की गिदड धमकियों से डरने वाली नही जिनका पंजाब आकर उनका सामना करने की भी हिम्मत नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में अमन शांति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए ऐसी धमकियों का उचित जवाब देगी और किसी भी कीमत पर शांतमयी माहौल में विध्र नही पडऩे दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!