प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मुहिम हुई ठुस्स

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Sep, 2017 01:25 PM

litter pile attached to openers

ऐतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब का नाम 10 गंदे शहरों में शामिल होने के बाद शहर की पवित्रता पर भी दाग लग गया है। इस दाग को मिटाने के लिए कई समाज सेवी संस्थाओं ने तमाम प्रयास किए परंतु ये प्रयास कुछ दिन बाद ठुस्स हो गए।

श्री मुक्तसर साहिब (दर्दी) : ऐतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब का नाम 10 गंदे शहरों में शामिल होने के बाद शहर की पवित्रता पर भी दाग लग गया है। इस दाग को मिटाने के लिए कई समाज सेवी संस्थाओं ने तमाम प्रयास किए परंतु ये प्रयास कुछ दिन बाद ठुस्स हो गए। अब फिर से शहर के अंदर जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे देखे जा सकते हैं, जिनमें से उठती बदबू के चलते वहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

शहर की सब्जी मंडी जो थाना सिटी के गेट के बिल्कुल सामने है, में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे पड़े हैं। कई अस्पतालों व दुकानों वाले यहां कूड़ा फैंकते हैं, जिस कारण यहां पूरा दिन पशुओं की भरमार रहती है, जो किसी भी समय हादसों का कारण भी बन सकते हैं। इसी तरह शहर के माल गोदाम रोड पर गंदगी के ढेर लगने से बेसहारा पशु एकत्रित हो जाते हैं तथा ये पशु कूड़े को बिखेर देते हैं, जिससे कि सड़कों पर गंदगी और भी बढ़ जाती है। आपस में झगड़ते ये पशु कई बार सड़कों पर आवाजाही को प्रभावित करते हैं।

सामाजिक संस्थाएं मात्र तस्वीरें खिंचवाने तक सीमित
मुक्तसर का नाम गंदे शहरों में आने के बाद समाज सेवी संस्थाओं ने अपनी जद्दोजहद से शहर की सफाई व्यवस्था शुरू की परंतु यह मुहिम सिर्फ फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रही। किसी भी समाज सेवी संस्थाओं ने इसको गंभीरता के साथ नहीं लिया, जिसके चलते भी शहर में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे नजर आते हैं।

सिख विरसा कौंसिल ने की पूरी कोशिश, परंतु नहीं जागा प्रशासन
ऐतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब के माथे पर लगा दाग साफ करने के लिए शहर की समाज सेवी संस्था सिख विरसा कौंसिल द्वारा अपने सदस्यों के साथ बहुत मेहनत से शहर की पूरी तरह सफाई करने की कोशिश की गई। यहां तक कि उन्होंने शहर में से कूड़ा एकत्रित कर नगर कौंसिल के अधिकारियों को जगाने के लिए कूड़ा नगर कौंसिल कार्यालय में फैंका परंतु प्रशासन फिर भी नहीं जागा, जिसके चलते शहर में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। अब यह प्रशासनिक अधिकारी श्री मुक्तसर साहिब को 10 गंदे शहरों की बजाय अब देश के नंबर-1 गंदे शहरों में शामिल करने की पूरी कोशिश में हैं।

प्लास्टिक के लिफाफों पर नहीं लग रही रोक
भले कि प्रशासन द्वारा प्लास्टिक के लिफाफों पर पाबंदी लगाई हुई है परंतु देखा जाए तो शहर में लगे कूड़े के ढेरों पर सबसे अधिक लिफाफे ही नजर आते हैं, जिससे यह लगता है कि प्रशासन प्लास्टिक के लिफाफों पर लगी पाबंदी के प्रति न तो सजग है और न ही शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर है।

लोगों ने उठाई मांग
नगर कौंसिल द्वारा कूड़ा फैंकने के लिए कई माह बीत जाने के बाद भी जगह का कोई प्रबंध नहीं किया गया, जिसके चलते शहर के तमाम हिस्सों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इन कूड़े के ढेरों से अनेक बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने मांग की कि प्रशासन जल्द कूड़ा फैंकने के लिए जगह का प्रबंध करे।

जगह का प्रबंध किया जा रहा है : नगर कौंसिल प्रधान
जब इस संबंधी नगर कौंसिल के प्रधान हरपाल सिंह बेदी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में लगे कूड़े के ढेर जल्द ही उठवा दिए जाएंगे और कूड़ा फैंकने के लिए जगह का प्रबंध भी किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!