जस्टिन ट्रूडो का कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भरोसा खालिस्तान को समर्थन नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 10:38 AM

khalistan figures in trudeau amarinder talks

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के साथ 40 मिनट तक चली मुलाकात में भरोसा दिया कि कनाडा भारत या किसी और क्षेत्र में खालिस्तानी लहर को समर्थन नहीं करेगा।

अमृतसर (ममता/ वालिया/कमल): कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के साथ 40 मिनट तक चली मुलाकात में भरोसा दिया कि कनाडा भारत या किसी और क्षेत्र में खालिस्तानी लहर को समर्थन नहीं करेगा। यह भरोसा उन्होंने उस समय दिलाया जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने ट्रूडो से कुछ तत्वों द्वारा अलगाववादी और नफरती अपराध विरुद्ध हमला बोलने के लिए उनके सहयोग की मांग की। 

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने मीटिंग के  बाद बताया कि क्यूबैक में अलगाववादी लहर का हवाला देते ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन दौरान ऐसी चुनौतियों का सामना किया और इनको समाप्त भी किया है। वह हिंसा के खतरों से पूरी तरह अवगत हैं, जिनको उन्होंने हमेशा   ही   अपनी  सारी शक्ति के साथ निपटा भी है। 

दोनों नेताओं के बीच 40 मिनट की लम्बी मीटिंग दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने कनाडा में सक्रिय ए-श्रेणी के 9 व्यक्तियों की सूची ट्रूडो को सौंपी जो कथित तौर पर पंजाब में नफरती अपराधों में शामिल हैं और ये आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए वित्त और हथियारों की सप्लाई के साथ उक्त तत्वों की मदद कर रहे हैं और यहां के युवाओं और बच्चों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। 

मीटिंग में कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन व पंजाब के लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे, जिनकी हाजिरी में  मुख्यमंत्री  ने  पंजाब  में  एक उद्देश्य को लेकर हत्या करने में इंडो-कैनेडियन के शामिल होने का मुद्दा उठाया और उन्होंने इस संबंध में इन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की।  जस्टिन ट्रूडो की ओर से संयुक्त भारत का पक्ष लेने पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!