मिस्टर एंड मिसेज ओबराॅय की शिअद में वापसी तय, सुखबीर ने भरी हामी

Edited By Updated: 11 Apr, 2017 01:01 PM

jalandhar deputy mayor oberoi  husband return to sad

विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के दौरान राजनीतिक तौर पर जो उठापठक हुई थी अब उसमें बदलाव आना शुरू हो गया है।

जालंधर (खुराना): विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के दौरान राजनीतिक तौर पर जो उठापठक हुई थी अब उसमें बदलाव आना शुरू हो गया है। सबसे पहला कदम इस मामले में डिप्टी मेयर अरविंद्र कौर ओबराय और उनके पति कुलदीप सिंह ओबराय ने उठाया है जो अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए थे। इन्होंने आज दिल्ली जाकर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल से भेंट की। इस दौरान ओबराय दम्पति ने अकाली दल छोडऩे और आप में शामिल होने के घटनाक्रम बारे सुखबीर बादल को बताया। छोटे बादल ने ओबराय दम्पति की बातों को ध्यान से सुना और उनके अकाली दल में लौटने की हामी भरी। 

माना जा रहा है कि सुखबीर बादल जल्द ही जालंधर आकर डिप्टी मेयर अरविंद्र कौर ओबराय और कुलदीप सिंह ओबराय को अकाली दल में शामिल करेंगे। कुलदीप ओबराय ने भी इस बात की पुष्टि की। इस घटनाक्रम के बाद तय माना जा रहा है कि कुछ महीनों बाद होने जा रहे जालंधर नगर निगम के चुनावों में ओबराय दम्पति अकाली दल की टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। यदि उनका वार्ड महिला आरक्षित होता है तो अरविंद्र कौर ओबराय जबकि पुरुष आरक्षित होने की स्थिति में कुलदीप सिंह ओबराय चुनाव मैदान में उतरेंगे। अगर कहीं कांग्रेस ने वार्डबंदी में मनमर्जी करके इस वार्ड को एस.सी./बी.सी. कैटेगरी में डलवा दिया तो ओबराय दम्पति इस मामले पर पुन: विचार करेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!