जेल भरो आंदोलन : गिरफ्तारियां करवाने के लिए पेश हुए CPI के नुमाइंदे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 12:52 PM

jail bharo andolan

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापक जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों किसान, मजदूर, दस्तकार व नौजवान माल गोदाम से जिला कचहरियों तक

मानसा(मित्तल): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देश व्यापक जेल भरो आंदोलन के तहत हजारों किसान, मजदूर, दस्तकार व नौजवान माल गोदाम से जिला कचहरियों तक सी.पी.आई. के प्रांतीय कार्यकारिणी मैंबर व जिला सचिव कृष्ण चौहान के नेतृत्व में शहर में केंद्र व प्रांतीय सरकारों की नीतियों व अपनी मांगों प्रति काफिले के रूप में रोष मार्च दौरान गिरफ्तारियों के लिए पेश हुए परन्तु सरकार व प्रशासन गिरफ्तारियां करने से भागते नजर आए।  

इस दौरान साथी कृष्ण चौहान, नेहाल सिंह मानसा, सीता राम गोबिन्दपुरा ने केंद्र व राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मतदान दौरान किए वायदों से सरकारें भाग रही हैं जबकि देश के किसान व मजदूर खेती संकट व कर्ज के कारण लगातार आत्महत्याएं कर रहे हैं परंतु समय की सरकारें मूक दर्शक बनकर देख रही हैं।  सी.पी.आई. जन आंदोलन के तहत कर्ज माफी व आत्महत्याएं रोकने और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन को तीखा करेगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि समूचे किसानों, मजदूरों व दस्तकारों के सभी कर्ज माफ किए जाएं, 5 एकड़ तक के किसानों को मनरेगा में शामिल किया जाए, मनरेगा को असरदार ढंग से लागू किया जाए, हर 60 वर्ष के व्यक्तियों के लिए बुढ़ापा व विधवा पैंशन कम से कम 10,000 रुपए प्रतिमाह का कानून पार्लियामैंट में पास किया जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!