आज भी खाली है ब्रिगेडियर स्व. जगदीश गगनेजा का स्थान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Sep, 2017 11:00 AM

jagdish gagneja  ceremony

लाडोवाली रोड पर स्थित सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आज स्व. ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की पहली बरसी पर हवन यज्ञ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जालंधर (पाहवा): लाडोवाली रोड पर स्थित सर्वहितकारी विद्या मंदिर में आज स्व. ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की पहली बरसी पर हवन यज्ञ एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई प्रांतीय अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रमुख कार्यकत्र्ता एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स्व. गगनेजा पर 6 अगस्त 2016 को ज्योति चौक में हमला हुआ था जिसमें 2 नकाबपोश युवकों ने उन्हें पास से गोली मारी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान 22 सितम्बर को उनका निधन हो गया था। 


संघ में वह जिस पद पर काम कर रहे थे वह पद तो खाली है ही, साथ में स्व. गगनेजा आज भी स्वयंसेवकों के दिलों में बसे हुए हैं। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रांत संघ चालक बृजभूषण सिंह बेदी ने स्व. गगनेजा को अपना निकटतम सहयोगी बताया और कहा कि उनके जाने से उनको व संगठन को व्यक्तिगत रूप से क्षति पहुंची है। प्रांत कार्यवाह विनय कुमार ने स्व. गगनेजा के सहज व सरल व्यवहार की चर्चा करते हुए कहा कि चाहे वह सेना से आए थे और उनकी बातचीत में एक सैनिक का भाव झलकता था फिर भी उनके मन की कोमलता साफ अनुभव की जा सकती थी। अनेक मौकों पर उन्होंने यह महसूस किया था।


स्व. गगनेजा को संघ में पुन: सक्रिय करने वाले उस समय के विभाग प्रचारक तथा वर्तमान में विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री विजय सिंह ने कहा कि स्व. गगनेजा सेना और संघ दोनों को देश सेवा का माध्यम मानते थे इसलिए सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जब उन्हें संघ कार्य का दायित्व मिला तो वह दोबारा उसी भाव से कार्य में जुट गए। इस अवसर पर स्व. गगनेजा की याद में संगठन तथा स्वयंसेवकों की इच्छा की पूॢत के लिए लाडोवाली रोड पर स्थित सर्वहितकारी विद्या मंदिर का नाम ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा सर्वहितकारी विद्या मंदिर करने की घोषणा की गई। इस अवसर पर महानगर के मेयर सुनील ज्योति, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा सहित भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय सिख संगत समेत अनेक संगठनों के प्रमुख कार्यकत्र्ताओं तथा संघ के स्वयंसेवकों ने उन्हें अपने श्रद्धासुमन अॢपत किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!