अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,चोरी की 19 लग्जरी गाड़ियां बरामद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jun, 2017 04:03 PM

interstate gang bust 19 luxury vehicles recovered

पुलिस ने  अंतर्राज्यीयचोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है।

फाजिल्का/जलालाबाद(सेतिया):  पुलिस ने  अंतर्राज्यीयचोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 लग्जरी गाड़ियां बरामद की है।  पुलिस ने 5 ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो  चोरी की गाड़ियों को  दूसरे राज्यों में बेचते थे। इनसे पुलिस ने 19 चोरी की लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं। यह गिरोह पिछले काफी समय से ऐसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसमें फाइनेंस की हुई गाड़ियों को अागे बेचना शामिल था। पुलिस को इनसे और चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद होने की उम्मीद है।

PunjabKesari

इस संबंधी पुलिस लाईन फाजिल्का में आयोजित प्रैस वार्ता दौरान इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस भटिंडा सुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल पुलिस फिरोजपुर रेंज राजिंदर सिंह व एस.एस.पी. डा. केतल पाटिल बलिराम की योग अगवाई में अराजक तत्वों विरुद्ध चलाई गई मुहिंम के तहत बलबीर सिंह इंचार्ज चौकी सीतो गुन्नो थाना बहाववाला ने पुलिस कर्मचारियों के गश्त व चैकिंग दौरान मुखबिर से खास सूचना पर कुलबीर सिंह पुत्र खुशी राम, हरविंदर सिंह उर्फ गिल पुत्र बीर सिंह वासी गोरीवाला निकट डबवाली मंडी, संदीप कुमार पुत्र रघूनाथ वासी बागडियांवाली ढाणी दाता रामगढ जिला सीकर को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध  मामला दर्ज कर 9 वाहन बरामद किए  हैं  अौर आगे तफ्तीश जारी है। 

PunjabKesari

इसी प्रकार मेजर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ अबोहर द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर भुपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र प्रिंथी राम वासी जैन नरगी अबोहर व सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा उर्फ गुज्जर पुत्र मलकीत सिंह वासी बुड्ढा थेह ब्यास को गिरफ्तार कर  सफेद रंग की वरना  बरामद की तथा अब तक कुल 10 व्हीकल बरामद किए जा चुके हैं। 

 

इस उपरांत मुकदमे में चोरी वाहनों की रिकवरी व बाकी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई हैं। दोनों मुकदमों में अब तक गिरफ्तार दोषियों से एक मारूति सियाज, 2 महिंदरा थार, 3 बलेरो, 1 हयूडाय एसेंट, टाटा इंडिगो व एक ट्रैक्टर समेत कुलबीर सिंह वासी मंडी डबवाली, संदीप कुमार वासी दत्ता रामगढ जिला सीकर, हरविंदर सिंह गिल वासी मंडी डबवाली व 1 टोयोटा इनोवा, 2 बोलेरो, 2 स्विफ्ट डिजायर, 2 हुडाई वरना 2 मारूति स्विफ्ट, 1 महिंद्रा स्कार्पियो समेत भुपिंदर सिंह वासी जेन नगरी अबोहर ओर सुखविंदर सिंह वासी बुड्ढा तहसील ब्यास को काबू किया है। उक्त बरामद किए वाहनों की कीमत एक करोड 45 लाख बनती है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!