अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी मामले की जांच करेगी SIT

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jan, 2018 08:40 AM

international judo player to probe case against sit

आई.जी. बॉर्डर जोन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी मृतक कुलदीप कौर मामले की जांच संबंधी एस.आई.टी. का गठन कर दिया गया है।

बटाला (बेरी): आई.जी. बॉर्डर जोन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी मृतक कुलदीप कौर मामले की जांच संबंधी एस.आई.टी. का गठन कर दिया गया है। 

 

जानकारी के अनुसार एस.आई.टी. का इंचार्ज 3 आला पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है जिसमें अमनदीप कौर डी.एस.पी. मुख्यालय अमृतसर देहाती को टीम का चेयरपर्सन, इंस्पैक्टर पलविंद्रजीत कौर जिला गुरदासपुर व इंस्पैक्टर भूपिंदर कौर जिला अमृतसर देहाती दोनों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है तथा यह टीम मुकद्दमा नं. 53 तिथि 27.10.17 धारा 326, 323, 324, 148, 149 आई.पी.सी. थाना घनिए-के-बांगर एवं जूडो खिलाड़ी कुलदीप कौर की हत्या के थाना घनिए-के-बांगर में दर्ज मुकद्दमा नं. 1 तिथि 3.1.18 धारा 306 आई.पी.सी. की जांच करेगी तथा साथ ही मृतका कुलदीप कौर ने क्यों आत्महत्या की के कारणों का भी पता लगाएगी।

 

इसके अलावा उक्त केस की सुपरविजन खुद डी.आई.जी. बार्डर रेंज करेंगे।   
उधर एस.एच.ओ. घनिए के बांगर परमजीत सिंह का तबादला कर दिया गया है तथा उनकी जगह पर एस.एच.ओ. सदर मुखत्यार सिंह को थाना घनिए के बांगर का एडीशनल चार्ज दे दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!