अभय चौटाला सहित सभी गिरफ्तार इनेलो नेता रिहा

Edited By Updated: 27 Feb, 2017 09:47 PM

including the release of all arrested dal leader abhay chautala

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय सिंह चौटाला और प्रदेश....

राजपुरा: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के विधायक अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा सहित पार्टी के 93 नेताओं को आज यहां की एक अदालत ने रिहा कर दिया। इन सभी नेताओं को गत 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब एसवाईएल नहर की खुदाई करने के इनके ऐलान के तहत इन्होंने शंभू बार्डर के निकट हरियाणा से पंजाब की सीमा में प्रवेश करने का प्रयास किया था। इनमें पार्टी के दो सांसद, 18 विधायक तथा 73 अन्य नेता शामिल थे। 

 

हिरासत में लिये जाने के बाद पंजाब पुलिस इन्हें पटियाला सैंट्रल जेल ले गई थी जहां इन्हें रखा गया था। इन सभी नेताओं ने जमानत लेने से इनकार कर दिया था। सभी नेताओं को आज यहां एसडीएम के समक्ष पेश किया गया जहां पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इन नेताओं से राज्य में कानून एवं व्यवस्था को कोई खतरा नहीं है तथा इनके खिलाफ दर्ज मामले वापिस ले लिए गए हैं। ऐसे इन्हें रिहा किए जाने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इस पर अदालत ने सभी इनेलो नेताओं को रिहा करने के आदेश दिए। रिहाई के बाद चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा उन्होंने जमानत के लिए अर्जी नहीं दी तथा पुलिस ने भी उन्हें हिरासत में रखने की अदालत में कोई मांग नहीं की जिस पर अदालत ने उन्हें रिहा कर दिया। 


उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुयमंत्री मनोहर लाल खट्टर एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर 15 मार्च तक समय नहीं लेते हैं तो पार्टी एसवाईएल नहर मामले को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन करेगी। अदालत से रिहा होने के बाद चौटाला सहित सभी इनेलो विधायक राज्य विधानसभा के आज से शुरू हुए बजट सत्र में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!