डेरा प्रेमियों की हत्या के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण

Edited By Updated: 28 Feb, 2017 09:22 AM

in the tense atmosphere after the assassination of punjab dera premi

पुलिस जिला खन्ना के अहमदगढ़ इलाके में शनिवार को डेरा प्रेमी सतपाल व रमेश की हुई हत्या का मामला पुलिस के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है।

चंडीगढ़  (रमनजीत): पुलिस जिला खन्ना के अहमदगढ़ इलाके में शनिवार को डेरा प्रेमी सतपाल व रमेश की हुई हत्या का मामला पुलिस के लिए सिरदर्दी बनता जा रहा है। डेरा प्रेमी इस बात पर अड़ गए हैं कि उनका अंतिम संस्कार कातिलों की गिरफ्तारी होने तक नहीं किया जाएगा जबकि दूसरी तरफ पुलिस को अभी तक कातिलों तक पहुंचने के लिए कोई भी पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है। आलम यह है कि सी.सी.टी.वी. फुटेज ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जिसमें कातिलों को देखा गया है लेकिन उसमें भी न तो उनके चेहरे दिखाई दे रहे हैं और न ही मोटरसाइकिल का नंबर। पुलिस अब मालेरकोटला रोड पर अन्य लोगों द्वारा लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कहीं से भी उक्त कातिलों का कुछ पता चल सके। 

पंजाब पुलिस के इंटैलीजैंस विंग द्वारा राज्यभर में माहौल टैंस होने संबंधी पुलिस के उच्चाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि विभिन्न हिस्सों, खासकर केंद्रीय मालवा के जिलों से डेरा प्रेमियों को अहमदगढ़ पहुंचने के लिए कहा गया है, जिससे डेरा प्रेमियों के विरोध के बड़ा रूप धारण करने की संभावना बन रही है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के समय कैंटीन में लगे सी.सी.टी.वी. से मिली फुटेज से आरोपियों की फिजीक का तो पता चला है जिसमें वह काफी फिट दिखाई दे रहे हैं। आरोपियों द्वारा हथियार का जिस तरीके से इस्तेमाल किया गया है, वह भी इस तरफ इशारा करता है कि वह दोनों ही हथियार चलाने में पूरी तरह ट्रेंड व प्रोफैशनल हैं। इसके अलावा फिलहाल ऐसा कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता साफ हो सके। 
राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति संबंधी बात करने पर डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा ने कहा कि स्थिति काबू में है और पुलिस हर मामले की बारीकी से जांच कर रही है। 
वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक डेरा प्रेमियों द्वारा सतपाल व रमेश का अंतिम संस्कार नहीं किए जाने पर डी.आई.जी. सुरेंद्र कालिया ने कहा कि डेरा प्रेमियों की कमेटी के साथ बात चल रही है और आशा है कि जल्द मामला सुलझ जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!