453 बोतलें ठेका शराब देसी, 25 ग्राम स्मैक व 15 किलो भुक्की बरामद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jul, 2017 09:15 AM

illegal wine recovered by the police

पुलिस ने विभिन्न केसों में 453 बोतलें ठेका शराब देसी, 25 ग्राम स्मैक व 15 किलो भुक्की बरामद की है। एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना अमरगढ़ के हवलदार राजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित दौराने गश्त शकी लोगों की चैकिंग कर रहे थे तो ........

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): पुलिस ने विभिन्न केसों में 453 बोतलें ठेका शराब देसी, 25 ग्राम स्मैक व 15 किलो भुक्की बरामद की है। एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना अमरगढ़ के हवलदार राजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित दौराने गश्त शकी लोगों की चैकिंग कर रहे थे तो अमरीक सिंह पुत्र स्वर्गीय कश्मीर सिंह वासी भुल्लरहेड़ी,जूसफ खान वासी पुत्र सरदारी खान वासी भुल्लरहेड़ी थाना सदर धूरी को बाहद गांव झल्ल में काबू करके उनसे 132 बोतलें ठेका शराब देसी चंडीगढ़ बरामद कीं।

इसी तरह थाना संदौड़ के हवलदार जगपाल सिंह सहित पुलिस पार्टी दौराने गश्त जब टी प्वाइंट कस्बा संदौड़ पहुंचे तो उनको एक शख्स आता दिखाई दिया,जिसको शक के आधार पर आवाज मारकर रोकने की कोशिश की तो वह अपना स्कूटर फैंककर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। चैकिंग दौरान स्कूटर में से 9 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद करके मनदीप सिंह उर्फ काला पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी फरवाली विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सिटी धूरी के हवलदार शाम सिंह ने सहित पुलिस पार्टी बागडिय़ां टी प्वाइंट धूरी में नाका लगाया हुआ था तो बागडिय़ां की तरफ से आती एक कार को रोका जिसको गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गांव रोहटी मौड़ां चला रहा था, कार की चैकिं ग दौरान कार में से 216 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद करके उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर धूरी के हवलदार सुखविन्द्र सिंह चौकी भलवान ने मुखबिरी के आधार पर बाहद कंधारगढ़ छन्ना से गुलजार कौर पत्नी स्वर्गीय काका सिंह वासी समुंदगढ़ छन्ना से 40 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद कर उक्त आरोपी महिला के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना मूनक के सहायक थानेदार गुरभेज सिंह ने सहित पुलिस पार्टी मुखबिरी के आधार पर नाकाबंदी दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस पार्टी को देखकर कार को भगाकर ले गया पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर आरोपी कार को छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 36 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। इसी तरह थाना धर्मगढ़ के हवलदार जगदेव सिंह ने बाहद नहर पुल सूआ दोल्ला सिंह वाला में नाका लगाया हुआ था तो एक व्यक्ति बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। जिसके मोटरसाइकिल के आगे एक प्लास्टिक का थैला पड़ा था जो पुलिस को देखकर पीछे मुडऩे लगा तो अचानक उसका मोटरसाइकिल बंद हो गया। पुलिस पार्टी ने उसको काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद करके काला सिंह पुत्र मेला सिंह वासी हंबलबास जखेपल थाना धर्मगढ़ के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं थाना खनौरी के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने दौराने गश्त ड्रेन पुल खनौरी से दीपक कुमार पुत्र राज कुमार,रवि कुमार पुत्र सतवीर सिंह वासी वार्ड नंबर 10 खनौरी से 20 ग्राम स्मैक बरामद करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना छाजली के सहायक थानेदार पुरुषोत्तम राम को दौराने गशत बस स्टैंड खोखरकलां में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद करके दिलबाग सिंह उर्फ बागा पुत्र हरचरण सिंह वासी गागा थाना धर्मगढ़ के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना सदर धूरी के सहायक थानेदार अवतार सिंह ने दौराने गश्त सहित पुलिस पार्टी आरोपी चमकौर सिंह पुत्र स्वर्गीय करनैल सिंह वासी लाडबनजारा थाना दिड़बा को काबू करके उसके पास से 15 किलो भुक्की बरामद कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!