पति की अस्थियां विसर्जन करने से पहले महिला को दिखा कुछ ऐसा कि उड़े होश

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Feb, 2018 04:50 PM

husband bones have been chosen to show something

संस्कार के बाद पति की अस्थियां एकत्रित करने के लिए गई महिला को वहां कुछ ऐसा दिखा की देख कर वह दंग रह गई। यह ....

चंडीगढ़: संस्कार के बाद पति की अस्थियां एकत्रित करने के लिए गई महिला को वहां कुछ ऐसा दिखा की देख कर वह दंग रह गई। यह मामला चंडीगढ़ के सैक्टर-25 के श्मशान घाट का है जहां मंगलवार की सुबह को एक बड़ी लापरवाही सामने आई। जानकारी मुताबिक सैक्टर-22 निवासी यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हुईं नीरू कपूर पति की अस्थियां लेने वहां पहुंचीं। जिस लॉकर में उन्होंने अस्थियां रखीं थी उसे खुला देखकर वह दंग रह गईं। 

नीरू ने श्मशान घाट के सभी पंडितों से बातचीत कर उन्हें बताया कि लॉकर नंबर-14 में उन्होंने पति सुरेश कपूर की अस्थियां रखी थी लेकिन उसका ताला खुला और अस्थियां गायब हैं। जिसका कोई भी पंडित व अन्य उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। नीरू कपूर ने सेक्टर-24 पुलिस से पति की अस्थियां गायब होने की शिकायत की तो चौकी इंचार्ज एसआई रोहताश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने श्मशानघाट के सभी पंडितों व अन्यों से पूछताछ की। साथ ही उस रजिस्टर को भी जांचा, जिसमें अस्थियां ले जाने वाले लोगों की एंट्री दर्ज की जाती है। 

इससे पता लगा कि बीती 4 तारीख को लॉकर नंबर-14 से डड्डूमाजरा कॉलोनी निवासी एक बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नंद किशोर अस्थियां ले गए हैं। लेकिन उनके शहर से बाहर होने के चलते पुलिस ने उनके भाई चतर सेन से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि नंद किशोर के घर उनकी ताई रहती थी और वह उक्त लॉकर नंबर से ताई की अस्थियां निकाल उन्हें प्रवाहित करने गए हैं।

नंद किशोर की चाबी से खुला लॉकर नंबर-14
पुलिस जांच में पता लगा कि नंद किशोर ने बीती 4 तारीख को लॉकर नंबर-14 को चाबी लगाई तो वह खुल गया। फिर वह अस्थियों को प्रवाहित करने के लिए ले गए जबकि नीरू कपूर ने भी लॉकर नंबर-14 में उनके पति की अस्थियां रखे होने का दावा किया है।

लॉकर में अस्थियां रखवाते समय दर्ज नहीं की जाती एंट्री
नगर निगम के अधीन श्मशानघाट में लॉकर में अस्थियां रखने वाले लोगों की रजिस्टर में एंट्री नहीं की जाती हैं और लंबे समय से ऐसी ही लचर व्यवस्था है। ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई, जो अस्थियां रखते लोगों की पूरी पहचान की एंट्री कर उनके नाम पर दिए लॉकर की जानकारी भी रिकॉर्ड में दर्ज करता हो। वहीं सैक्टर-24 चौकी के इंचार्ज रोहताश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!