होशियारपुर में शराब का कोटा 19 प्रतिशत घटाया, तस्करी पर लगेगा अंकुश

Edited By Updated: 29 Mar, 2017 03:33 PM

hoshiarpur reduces quota of alcohol by 19 percent

जिले में अाज वर्ष 2017- 2018 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के लिए ड्रा सुबह 9 बजे गार्डन कोट पैलेस चंडीगढ़ रोड पर निकाले गए।

होशियारपुरः जिले में अाज वर्ष 2017- 2018 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी के लिए ड्रा सुबह 9 बजे गार्डन कोट पैलेस चंडीगढ़ रोड पर निकाले गए। ए.ई.टी.सी.हरदीप भावरा ने बताया की आबकारी पालिसी 2017- 2018 के अनुसार जिले में देसी शराब का कोटा 12.25 प्रतिशत तथा अंग्रेजी शराब का कोटा 19 प्रतिशत घटाया गया हैं जिससे शराब  तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। 

गौरतलब है मैडम भावरा के मुताबिक गत वर्ष जिले को 34 सर्कलों में बाटा गया था जिससे तस्करों को तस्करी के कई रास्ते मिल जाते थे। इस बार इन सर्कलों को घटा 9 सर्कल गठित किए गए है जिसमें गढ़शंकर, माहिलपुर, हरियाना, टांडा, दसूहा, मुकेरियां,तलवाड़ा तथा होशियारपुर 1 व होशियारपुर 2 शामिल हैं। होशियारपुर के दोनों सर्कलों को इस प्रकार बांटा गया है कि ठेकेदारो का आपस में कोई नुक्सान न हो। 

मैडम ने बताया कि आबकारी पालिसी 2017- 2018 के अनुसार जिले में देसी शराब का कोटा 12.25 प्रतिशत तथा अंग्रेजी शराब का कोटा 19 प्रतिशत घटाया गया हैं जिससे शराब तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। 

इस मौके डी.सी. विपुल उज्जवल व् एस.एस.पी. हरचरण सिंह भुल्लर विशेष तौर पर शामिल हुए और आबकारी एवं कराधान विभाग की तरफ से अतिरिक्त कमिश्नर पुनीत शेरगिल व राजेश भंडारी आब्जर्वर के तौर पर शामिल हुए ।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!