घाटी में सक्रिय आतंकी कमांडरों की सूची गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को सौंपी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Sep, 2017 12:13 AM

home ministry gives list active terror commanders valley security forces

कश्मीर घाटी में सक्रिय खख्तरनाक आतंकवादियों से निपटने हेतु गृह मंत्रालय की ओर सुरक्षा बलों को घाटी..

अमृतसर(कक्कड़): कश्मीर घाटी में सक्रिय खख्तरनाक आतंकवादियों से निपटने हेतु गृह मंत्रालय की ओर सुरक्षा बलों को घाटी में सक्रिय आतंकी कमांडरों की सूची सुरक्षा बलों को सौंपी दी है। इसमें सुरक्षा बलों को उक्त आतंकी कमांडरों को देखते ही एन्काऊंटर करने संबंधी विशेष आदेश दिए हैं। सुरक्षा बलों की ओर से भी घाटी में सक्रिय खख्तरनाक आतंकी कमांडरों का एनकाऊंटर की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है।

   
जानकारी के अनुसार वैसे तो घाटी में अनेक खतरनाक आतंकी सक्रिय हैं, लेकिन जो सीमा पार के आतंकी संगठनों तथा आई.एस.आई. के आदेश पर किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने की ताक में घाटी के विभिन्न क्षेत्रों मुख्य रूप से जंगलों आदि में छुपे हुए हैं, उनके खिलाफ सुरक्षा बलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। खुफिया एजैंसियों ने जिन आतंकी कमांडरों की सूची सुरक्षा बलों को दी है, उनमें शौकत अहमद टाक उर्फ हुफैजा, अबू हमास, वसीम ए.एच. उफ नायकू उर्फ जुबैर और जाकिर रशीद भट्ट उर्फ मूसा आदि मुख्य हैं, ये सभी आतंकी कमांडर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तोयबा और अंसार गजवत-उल-हिन्द नाम के संगठनों से संबंध रखते हैं। 


जानकारी के अनुसार खुफिया एजैंसियों ने इन खतरनाक आतंकी कमांडरों की तलाश कर मौके पर एनकाऊंटर करने के लिए सुरक्षा बलों को विशेष निर्देश दिए हैं। उधर, कश्मीर घाटी में इन आतंकी कमांडरों द्वारा छोटे विंग बनाए जाने की भी जानकारी मिली है जिसमें विशेष रूप से कश्मीर घाटी के कट्टरवादी शामिल हैं, जो इनके रहने, खाने तथा खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान का कार्य करते हैं। ये लोग इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि घाटी के राजनीतिक दलों के छत्रछाया में ये देशद्रोही किसी भी वेशभूषा में सक्रिय रहते हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!