हाई अलर्ट: CP ने तैयार की 2106 जवानों की टीम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Aug, 2017 04:59 PM

high alert in punjab

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के सी.बी.आर्इ की अदालत में चल रहे केस के चलते पंजाब में किए हाई अलर्ट के बाद अगर 25 अगस्त को फैसला आने के

लुधियाना (ऋषि): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के सी.बी.आर्इ की अदालत में चल रहे केस के चलते पंजाब में किए हाई अलर्ट के बाद अगर 25 अगस्त को फैसला आने के बाद महानगर में माहौल खराब करने का प्रयास किया जाए तो उससे निपटने के लिए पुलिस कमिश्नर आर.एन. ढोके की तरफ से 2106 जवानों की स्पैशल टीम तैयार की गई है, जो हर प्रकार की स्थिति कंट्रोल करने में समक्ष है। 


12 संवेदनशील प्वाइंट निकाले गए
पुलिस कमिश्नर ने शहर को 4 जोनों में बांटकर ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारियों की सुपरविजन में टीमें बनाई हैं, जो सारा दिन महानगर की सड़कों पर मौजूद रहेगी और थानों में अलग फोर्स रखी गई है, शहर भर में होने वाली नाकाबंदी के साथ-साथ 12 संवेदनशील प्वाइंट निकाले गए हैं, जहां जी.ओ. रैंक का अधिकारी खुद नाका लगाएंगे। 12 प्वाइंटों पर आगजनी से निपटने के लिए फायर टैंडर स्टेशन, 18 प्वाइंटों पर घायलों के उपचार के लिए डाक्टरों की टीम और वाहनों को उठाने के लिए रिकवरी वैनों का इंतजाम किया गया है। 

446 मुलाजिम करेंगे शहर में नाकाबंदी 
आमजन की सुरक्षा व माहौल खराब करने वालों पर नकेल कसने के लिए 446 मुलाजिम शहर भर में बुधवार देर रात से नाकाबंदी करेंगे। इनमें 50 एन.जी.ओ. व 396 ओ.आर. होंगे। एक नाके की शिफ्ट 12 घंटे की होगी और हर समय नाके पर एक एन.जी.ओ. मौजूद रहेगा, जिसके साथ 4 ओ.आर. होंगे। कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से नाकाबंदी के लिए कुछ संवेदनशील प्वाइंट लिए गए हैं। जहां अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम होगा। इनका विवरण इस प्रकार है-
1.    साहनेवाल चौक
2.    मेहरबान चुंगी चौक
3.    कोहाड़ा चौक
4.    राजपुरा चौक
5.    गुरुद्वारा आलमगीर चौक
6.    वेरका मिल्क प्लांट
7.    ढंडारी पुल
8.    गिल नहर 
9.    समराला चौक
10.    जोधेवाल चौक
11.    शेरपुर चौक
12.    गिल चौक 


जेल में मांगी 2500 लोगों को रखने की जगह
पुलिस कमिश्नर ढोके की तरफ से सैंट्रल जेल से 2 हजार से 2500 लोगों को रखने की जगह मांगी गई है। पुलिस के अनुसार एमरजैंसी पडऩे पर इतने लोगों को रखने के लिए पहले से जगह का इंतजाम कर रखे। ताकि जरूरत पडऩे पर स्थिति कंट्रोल करने में कोई मुश्किल न हो। 

ऑन द स्पाट होगी एफ.आई.आर.
एमरजैंसी के समय स्थिति पर कंट्रोल करने व एफ.आई.आर. दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों को उच्चाधिकारियों के आदेश लेने का इंतजार न करना पड़ा, इसलिए प्रत्येक जी.ओ. के साथ एक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहेगा ताकि ऑन द स्पाट एक्शन लिया जा सके।

28 पुलिस स्टेशनों में होंगे 84 एन.जी.ओ.
सड़कों पर मौजूद फोर्स के अलावा महानगर के 28 पुलिस स्टेशनों में 84 एन.जी.ओ. (इंस्पैक्टर व सब-इंस्पैक्टर) मौजूद रहेंगे। जिनके साथ 504 कांस्टेबल, हैड-कांस्टेबल होंगे। इस फोर्स का काम एमरजैंसी पडऩे पर अपने इलाके में तुरंत पहुंचकर स्थिति कंट्रोल करना होगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!