भारी बारिश का कहर,150 एकड़ नरमे में भरा पानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Sep, 2017 11:01 AM

heavy rain in this town

नजदीक गांव ईनाखेड़ा में बारिश ने तबाही ला दी है। बारिश के कारण जहां अनेक गरीब परिवारों के घर ढेर हो गए

मलोट (जुनेजा): नजदीक गांव ईनाखेड़ा में बारिश ने तबाही ला दी है। बारिश के कारण जहां अनेक गरीब परिवारों के घर ढेर हो गए, वहीं पानी जमा होने के कारण नरमे की फसल का नुक्सान हो गया। उधर इस तबाही के बावजूद भी कोई अधिकारी प्रभावित लोगों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा। सोमवार को हुई बारिश से गांव दोदा के माइनर वाले हिस्से में आते रकबे में 100-150 एकड़ नरमे में पानी भर गया। किसान जसविंद्र सिंह पुत्र गुरमुख सिंह का कहना है कि उसके करीब 45 एकड़ रकबे में खड़ी नरमे की फसल में पानी भर गया है, जिससे फसल गिर गई।

इसके अलावा गुरचरण सिंह, पाला सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दविंद्र सिंह, भगवंत सिंह, जलवंत सिंह, सुबेग सिंह, मलकीत सिंह व अन्य की नरमे की फसल खराब होने के अलावा 27 एकड़ पंचायती जमीन में पानी खड़ा हो गया। किसानों ने बताया कि पटवारी के सिवाय कोई अधिकारी अभी तक सार लेने नहीं आया।

ईनाखेड़ा के जंग सिंह के घर में बने कमरे की छत आज गिर गई, जिस दौरान उनके पारिवारिक सदस्य बाल-बाल बच गए। इसके अलावा गुरभाग सिंह पुत्र भजन सिंह, जंग सिंह पुत्र अर्जन सिंह, रेशम सिंह पुत्र इन्द्र सिंह व गोपी सिंह पुत्र भजन सिंह व विधवा बलवीर कौर के अतिरिक्त दर्जन के करीब परिवारों की घरों की छतें गिर जाने के कारण ये परिवार आसमान तले समय गुजारने के लिए मजबूर हो गए है। प्रधान रेशम सिंह ने मांग की है कि प्रशासन इन परिवारों को एक बार तिरपालों का प्रबंध करके दे ताकि ये तंबू लगाकर सामान रख सकें। वहीं बी.डी.ओ. सुरजीत कौर ने बताया कि नुक्सान की जानकारी डी.सी. कार्यालय भेज दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!