हॉफ मैराथन में खूब दौड़े किड्ज, यंग व सीनियर सिटीजन

Edited By Updated: 09 Jan, 2017 03:21 PM

half marathon in hoshiarpur

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरू क करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर आनंदित्ता मित्तरा के

होशियारपुर (जैन): चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर मतदाताओं को वोट के प्रति जागरू क करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर आनंदित्ता मित्तरा के नेतृत्व में आज यहां स्पोर्ट्स क्लब होशियारपुर के सहयोग से हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रधान व वर्मा हुंडई ग्रुप के एम.डी. रमन वर्मा के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी उत्साहपूर्वक इस आयोजन में शामिल हुए। सिविल लाईन्ज स्थित सर्विसिज क्लब से जिलाधीश आनंदित्ता मित्तरा व एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इस मौके विशाल उपस्थिति को संबोधित करते हुए मित्तरा ने कहा कि वोटरों को जागरू क करने के लिए शहर में पहली बार हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 4 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनावों में हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वह अपने वोट का इस्तेमाल करे। उन्होंने मैराथन के विजेताओं को सम्मानित भी किया। 

700 लोगों ने की शिरकत
इस मैराथन में 700 के करीब नागरिक, जिनमें बच्चे, युवा व सीनियर सिटीजन शामिल थे, ने हिस्सा लेते हुए शहर निवासियों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का संदेश दिया। 

इनका रहा विशेष सहयोग
स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान रमन वर्मा, उप प्रधान अंकुर सूद, योगेेश सैनी, रणबीर सचदेवा, गगन बल्ल, अमित जैन, सन्नी नारंग, रोहित महाजन, बलराज सिंह चौहान, नितिन चावला, वरिंदर कौशल, विशाल पुरी, राहुल पासी, माधव ठाकुर, रिशभ सैनी, अनमोल सूद, अगनीक घोष, माधव चंद्र व मयंक शर्मा। 

इन्होंने भी की शिरकत : ए.डी.सी. इकबाल सिंह संधू व जसबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर जतिंद्र जोरावर, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरदीप सिंह धालीवाल, सहायक कमिश्नर नवनीत कौर बल्ल, डी.टी.ओ. जीवन जगजोत कौर, डी.आर.ओ. अमनदीप सिंह व डी.डी.पी.ओ. दिनेश वशिष्ठ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!