बेअदबी की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुघर की प्रबंधक कमेटियां चौकन्नी हों : प्रो. बडूंगर

Edited By Updated: 06 Mar, 2017 02:37 PM

gurugr committees to prevent incidents of coarseness of the manager are vigilant

डेराबस्सी के निकट गांव देवी नगर में शरारती तत्वों द्वारा श्री गुरुग्थरं साहिब के पावन अंग फाडऩे व मक्खू के निकट गांव गामा मुरादां में शार्ट सर्किट के कारण पावन स्वरूप व पोथियां अग्रि भेंट हो जाने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो....

 

अमृतसर (ममता) : डेराबस्सी के निकट गांव देवी नगर में शरारती तत्वों द्वारा श्री गुरुग्थरं साहिब के पावन अंग फाडऩे व मक्खू के निकट गांव गामा मुरादां में शार्ट सर्किट के कारण पावन स्वरूप व पोथियां अग्रि भेंट हो जाने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडंूगर ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी सदस्य निरमैल सिंह जौलां व बीबी परमजीत कौर लांडरां, गुरुद्वारा बाऊली साहिब ढकौली के मैनेजर जगदीप सिंह, गुरुद्वारा अम्ब साहिब मोहाली के मैनेजर अमरजीत सिंह को गांव देवी नगर में व धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक भाई दया सिंह व भाई सुखबीर सिंह को गांव गामा मुरादां में घटनास्थल पर भेजा गया है।

गुरुघरों में लापरवाही ऐसी घटनाओं का कारण बन रही है। इसके लिए हमें चौकन्ना होना पड़ेगा। उन्होंने शिरोमणि कमेटी के मैंबर साहिबान को इस संबंध में जागरूकता अभियान तेज करने को कहा। इसी तरह एक निजी प्रकाशक से खरीदी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सैंचियों में कुछ पन्ने न होने का मामला सामने आने के बाद प्रो. बंडूगर ने कहा कि इस संबंध में शिरोमणि कमेटी सदस्य लखबीर सिंह अराईवाला व बीबी गुरिन्द्र कौर भोलूवाला द्वारा संबंधितों के साथ संपर्क कर जानकारी प्राप्त की गई है। निजी प्रकाशकों द्वारा की जा रही ऐसी अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सारे मामले की जांच करवाई जाएगी और पूरी रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!