जीत हासिल कर घर लौटा गुरिंदरवीर, परिवार में खुशी की लहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 May, 2017 01:13 PM

gurninder veer returns home after winning

किस्मत भी हमेशा उन्हीं का साथ देती है जिनके हौंसले बुलंद होते है।उन्हे कभी भी कोई नहीं हरा सकता। ऐसा ही एक मामला हमारे पास जालंधर के बहादुर गुरिंदरवीर का सामने आया है।

जालंधरः किस्मत भी हमेशा उन्हीं का साथ देती है जिनके हौंसले बुलंद होते है। उन्हे कभी भी कोई नहीं हरा सकता। ऐसा ही एक मामला हमारे पास जालंधर के बहादुर गुरिंदरवीर का सामने आया है। उसने एक बार फिर तिरंगे को विदेश की धरती पर सम्मान में ऊंचा कर दिया। बैंकॉक में 20 से 23 मई तक दूसरी एशियन यूथ एथलैटिक में डब्ल गोल्ड मैडल हासिल करने वाले कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के गुरिंदरवीर का घरवालों कथा उसके प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया। वे गुरिंदरवीर को लायलपुर खालसा कॉलेज माथा टेकने भी लेकर गए थे।

इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसीपल गुरपिंदर सिंह समरा ने गुरिंदरवीर को शुभकामनाएं दीं। गुरिंदरवीर के पिता हैड कांस्टेबल कमलजीत सिंह, मां रुपिंद्र कौर, सरपंच सोहन लाल, ताया कुलदीप सिंह व अन्य परिवार के सदस्य शामिल थे। चीफ एजुकेशन अफसर डोगरा ने बताया कि चैंपयिनशिप में गुरिंदरवीर ने 100 मीटर दौड़ 10.77 सैकेंड में पूरी कर गोल्ड मैडल हासिल किया। सेमीफाइनल में रेस 10.69 सेकेंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया। गुरिंदरवीर एशिया के तेज धावकों में से एक है। इस शुभ मौके पर स्कूल की तरफ से गुरिंदरवीर को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!