गुरदासपुर उपचुनाव: 18 महीने के लिए चुनावी योद्धा बनने को अभी कोई तैयार नहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Sep, 2017 10:36 AM

gurdaspur poll no one is ready to become an electoral warrior for 18 months

इस लोकसभा हलके के लिए अब तक वर्ष 1952 से लेकर ...

इस लोकसभा हलके के लिए अब तक वर्ष 1952 से लेकर 2014 तक 16 लोकसभा चुनाव हुए हैं। इन 16 चुनावों में 11 बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी तथा 4 बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजेता रहे हैं। यहां से सबसे अधिक बार सांसद बनने का रिकार्ड कांग्रेस की सुखबंस कौर ङ्क्षभडर का है जिन्होंने 5 बार इस हलके का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि भाजपा के विनोद खन्ना 4 बार इस हलके से सांसद रहे। इसी तरह दिवान चंद शर्मा 2 बार, प्रबोध चन्द्र 2 बार, जबकि यज्ञदत्त शर्मा, तेजा सिंह अकरपुरी तथा प्रताप सिंह बाजवा एक-एक बार सांसद रहे। जिले के प्रथम सांसद तेजा सिंह अकरपुरी थे।


वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1484564 थी जिससे स्पष्ट 
होता है कि इस बार 32872 नए मतदाता इस चुनाव में प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गत 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के विनोद खन्ना ने कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा को 136065 मतों से पराजित किया था, जबकि वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने विनोद खन्ना को मात्र 8342 मतों से पराजित किया था। इसलिए इस सीट पर अब किस का 
कब्जा होगा यह तो कहना कठिन है परंतु यह निश्चित है कि मुकाबला सख्त होगा।


जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव कमीशन के निर्देशों संबंधी दी जानकारी
गुरलवलीन सिंह सिद्धू जिलाधीश कम जिला चुनाव अधिकारी ने 11 अक्तूबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव गुरदासपुर संबंधी जिला गुरदासपुर के पिं्रट तथा इलैक्ट्रानिक मीडिया से स्थानीय पंचायत भवन में मीटिंग की। उन्होंने इस दौरान भारत सरकार के चुनाव कमीशन के दिशा-निर्देश संबंधी जानकारी दी तथा मीडिया को समूची चुनाव प्रक्रिया में सकारात्मक सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर जिलाधीश पठानकोट भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर लोकसभा हलके में पठानकोट के 3 विधानसभा हलके सुजानपुर, पठानकोट तथा भोआ शामिल हैं, जबकि जिला गुरदासपुर के 6 विधानसभा हलके गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, बटाला, फतेहगढ़ चूडिय़ां, डेरा बाबा नानक शामिल हैं। इस तरह कुल 9 विधानसभा हलके गुरदासपुर लोकसभा हलके में शामिल हैं।


15,17,436 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
चुनाव अधिकारी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने बताया कि इस लोकसभा उपचुनाव में 15 लाख 17 हजार 436 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 7 लाख 85 हजार 126 पुरुष तथा 7 लाख 44 हजार 81 महिला मतदाता हैं। इसके अतिरिक्त 27811 सर्विस मतदाता हैं। इस चुनाव के लिए 1781 पोङ्क्षलग स्टेशन तथा 1257 पोङ्क्षलग लोकेशन होंगी। इस हलके में 457 संवेदनशील तथा 74 अतिसंवेदनशील पोङ्क्षलग स्टेशन हैं। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक ढंग से पूरी करने के लिए 10382 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा। जिला गुरदासपुर में फ्लाइंग स्क्वैड की 18 टीमों, स्टैटिक सर्विलांस की 18 टीमों, वीडियोग्राफी की 18 टीमों, वीडियो व्यूमिंग की 6 टीमों तथा वीडियो अकांऊटिंग की 6 टीमों का गठन किया गया है जो माडल कोड आफ कंडक्ट को सख्ती से लागू करवाएंगी। इसी तरह जिला पठानकोट में इसी क्रम की 9-9-9-1-1 टीमें गठित की गई हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!