सरकार का दावा विकास पर खर्चे करोड़ों,पर सच्चाई वादों से परे

Edited By Updated: 17 Dec, 2016 01:02 PM

government spending millions on development claims  the truth beyond promises

गलियों-सड़कों पर फैले सीवरेज के गंदे पानी की बदबू के कारण जहां गांव सुल्तानपुर लोधी रूरल निवासियों का जीना दूभर हुआ पड़ा है, वहीं यह सरकार के विकास के दावों की हवा निकाल रहा है।सीवरेज के खड़े गंदे पानी से  हालात इतने बदतर हो गए हैं कि इससे लोगों के...

सुल्तानपुर लोधी(धीर): गलियों-सड़कों पर फैले सीवरेज के गंदे पानी की बदबू के कारण जहां गांव सुल्तानपुर लोधी रूरल निवासियों का जीना दूभर हुआ पड़ा है, वहीं यह सरकार के विकास के दावों की हवा निकाल रहा है।सीवरेज के खड़े गंदे पानी से  हालात इतने बदतर हो गए हैं कि इससे लोगों के मकानों को भी नुक्सान पहुंचना शुरू हो गया है और लोगों में भारी रोष है। परमजीत सिंह पम्मा निवासी सुल्तानपुर लोधी रूरल ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि  उनके गांव में 100 प्रतिशत सीवरेज डालने के सभी दावे झूठे हैं। 

मोहल्ले में सीवरेज के पानी की निकासी न होने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैला हुआ है। उसके मकान की आधी दीवार गिर चुकी है।राजनेता सिर्फ चुनावों के दौरान ही दिखाई देते हैं व बाद में 5 वर्ष इन गांव निवासियों की दयनीय हालत की कोई भी खबर लेने नहीं आता है। राज्य सरकार करोड़ों की ग्रांटों से गांवों के विकास करने के दावे करती थकती नहीं जबकि हालात इसके विपरीत हैं। अधिकतर निवासी अपनी आजीविका रोजाना मजदूरी करके चलाते हैं लेकिन इस गांव के मेहनती निवासियों के लिए सरकार ने कभी भी कोई पहल नहीं की। उसने प्रशासन से तुरन्त सीवरेज के गंदे पानी की निकासी करवाने व उसके मकान को हुए नुक्सान का तुरन्त मुआवजा देने की मांग करते हुए पंचायत द्वारा खर्च की ग्रांटों की भी जांच करवाने की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!