गैंगस्टरों को लेकर खुली पुलिस की पोल, दहशत में लोग (देखें तस्वीरें)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Aug, 2017 02:08 PM

gangster on social media

पुलिस के लाख यत्न करने के बावजूद भी गैंगस्टर न तो उनकी पकड़ में आते हैं और न ही अपने कारनामों से पीछे हटते हैं, जिस कारण पंजाब के लोग

भटिंडा (विजय): पुलिस के लाख यत्न करने के बावजूद भी गैंगस्टर न तो उनकी पकड़ में आते हैं और न ही अपने कारनामों से पीछे हटते हैं, जिस कारण पंजाब के लोग दहशत में हैं। गैंगस्टरों में सबसे बड़ा नाम जो उभर कर सामने आ रहा है, वह विक्की गौंडर जो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी ताजा फोटो अपलोड कर रहा है, फिर भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग रहा। 

PunjabKesari


फेसबुक पर दी अपने विरोधियों को जान से मारने की धमकी
खुफिया एजैंसियों की आंखों में धूल झोंक कर विदेश भागे विक्की गौंडर ने एयरपोर्ट से ही अपनी फोटो फेसबुक पर डालकर पुलिस को चुनौती दी है कि वह उन्हें गिरफ्तार कर दिखाए। इस गैंगस्टर ने अपने विरोधियों को भी चेतावनी दी है कि जल्द ही उनका काम तमाम कर दिया जाएगा। नाभा जेल से फरार होने के बाद वह काफी मशहूर हुआ और अपने गुट को भी काफी मजबूत कर लिया। जानकारी के अनुसार उसने गायक जैली को जान से मारने की धमकी दी है। सप्ताह में लगभग 2-3 घटनाएं गैंगस्टरों की हो रही हैं, जबकि फगवाड़ा में पूर्व गैंगस्टर रूपिंद्र गांधी के भाई मिंदी को गोलियों से भून डाला। कुछ दिन पहले जहां से 30 किलोमीटर दूर जैतो में 2 गैंगस्टरों ने दिन-दिहाड़े शैलर मालिक पप्पू कोचर को भून डाला और गैंगस्टर गुरबख्श सिंह सेबेवाला व सिमरनजीत उर्फ सिमी ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेकर पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड की। 

PunjabKesari
  
भटिंडा बना गैंगस्टरों की शरणस्थली
आम तौर पर देखा गया है कि गैंगस्टरों का भटिंडा में काफी आना-जाना है और बिना किसी भय के वे वहां आते हैं और कई-कई दिन पनाह लेने के बाद चले जाते हैं। पुलिस को उनकी भनक जाने के बाद ही लगती है। दर्जनों की संख्या में गैंगस्टर भटिंडा के विभिन्न क्षेत्रों में पनाह भी ले चुके हैं और कई गैंगस्टरों के पुलिस के साथ एनकाऊंटर भी हो चुके हैं। 

-10 सितम्बर, 2016 में भटिंडा के रामपुरा फूल क्षेत्र में कुख्यात गैंगस्टर दविंद्र बंबीहा पनाह लिए हुए था और पुलिस ने उसे एनकाऊंटर में मार गिराया। उसके साथी तारा दोसांझ को गोली लगी जिसे जिंदा पकड़ लिया गया। इस कांड में उनका एक साथी सतबंत सिंह बुड्डा भागने में सफल हो गया। 

-29 अगस्त, 2016 को पुलिस के हाथ गैंगस्टर जगराज गाजी लगा, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह लगातार 3 महीने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर पनाह लिए हुए था, वह कुख्यात गैंगस्टर तीर्थ ढिलवां का साथी है, जो कि अब जेल की हवा खा रहा है। 

-खतरनाक गैंगस्टर शेरा खुबन भी भटिंडा में एनकाऊंटर दौरान 5 सितम्बर, 2012 को मारा गया था। वह अपनी प्रेमिका के साथ नेहरू कालोनी में किराए की कोठी पर रह रहा था। पुलिस को उसकी भनक लगी तो ए.एस.पी. चहल ने उसे ललकारा दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हुई, जिसमें वह मारा गया। 

-5 लाख रुपए का ईनामी गैंगस्टर कन्नू हरियाणा में अपनी गतिविधियां चलाता था और वहां से भाग कर अपने तांत्रिक पनाहगार के पास भटिंडा के गांव जगा राम तीर्थ में छिप गया। 2 जून 2016 को फतीयाबाद पुलिस ने भटिंडा पुलिस को साथ लेकर उसे घेर लिया और फायरिंग कर भागने लगा तो पुलिस ने उसे ढेर कर दिया। 

-30 जुलाई, 2017 को जैतो में पप्पू कोचर को फिरौती न देने की एवज में गोलियों से भून डाला। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर सिमरन सिमी व गुरबख्श सेबेवाला ने ली। इस हत्या कांड से पूरा मालवा कांप उठा, क्योंकि सी.सी.टी.वी. फुटेज में गैंगस्टर बेखौफ गोलियां मारते हुए नजर आए। इसी तरह भटिंडा से 30 किलोमीटर दूर डबवाली में गैंगस्टर जंपी डॉन व बंटी ढिल्लों को दोनों तरफ से चली गोलाबारी में ढेर कर दिया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!