लूट-पाट करने वाले तांत्रिक बाबों के गिरोह का पर्दाफाश, 4 लाख रुपए सहित एक गिरफ्तार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jul, 2017 01:56 AM

gang of tantric babies exposed one arrested including rs 4 lakh

सी.आई.ए. स्टाफ ने वहमों-भ्रमों में डालकर लोगों की लूट कर मोटी राशि वसूलने वाले तांत्रिक बाबों ....

मानसा(मित्तल): सी.आई.ए. स्टाफ ने वहमों-भ्रमों में डालकर लोगों की लूट कर मोटी राशि वसूलने वाले तांत्रिक बाबों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक सदस्य तांत्रिक शाकिर मलिक को गिरफ्तार कर उससे लूट-पाट के 4 लाख रुपए बरामद किए हैं, जबकि गिरोह का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। जिला पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह परमार ने बताया कि विभिन्न शहरों में तांत्रिक बाबों ने एक गिरोह बनाकर अपने दफ्तर खोल रखे हैं, जिनमें से आरोपी शाकिर मलिक ने अपना दफ्तर दसूहा जिला होशियारपुर व आरोपी नईम मलिक ने अपना दफ्तर भटिंडा में खोला हुआ है। 

यह टी.वी. पर व इश्तिहारों के जरीए प्रचार करते हैं कि बेऔलादपन, घर में क्लेश आदि दूर करने का उपाय यहां किया जाता है, जिस पर भोले-भाले व अनपढ़ लोग इनके झांसे में आकर इश्तिहारों पर दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते हैं, जिनको उक्त अपने जाल में फंसाकर घर में से खजाना निकालने का झांसा देकर विभिन्न धार्मिक स्थानों पर बुलाकर पूजा पाठ के बहाने मोटी रकम वसूलते हैं और डरावा देते हैं कि आपके घर ओपरी छाया है और कोई जानी नुक्सान होने का खतरा है। इस पर उक्त भोले-भाले लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। इस संबंधी स्वर्ण सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जोगा के साथ इन तांत्रिक बाबों की तरफ से करीब 22 लाख रुपए की ठगी का थाना जोगा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 22 मार्च, 2016 को मुकद्दमा दर्ज किया गया था। 

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। उक्त टीम ने आज गश्त दौरान हंडिआया चौक बरनाला से दोषी शाकिर मलिक पुत्र याशीन मलिक निवासी मोहल्ला कुदवई नगर, मुजफ्फरपुर (यू.पी.) को गिरफ्तार करके ठगी हुई 4 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली है। इसके दूसरे साथी नईम मलिक की तलाश जारी है। पुलिस उक्त आरोपी शाकिर मलिक को 22 जुलाई को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर रही है। उससे और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!