चिट फंड कम्पनी ने की लोगों के साथ की करोड़ों की ठगी,ऐसे देते थे धोखा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 11:38 AM

fraud case by the cheat fund company

बनासर बाग संगरूर में अल्पाइन एग्रीकल्चर लैंड डिवैल्पमैंट लि. नाम की चिट फंड कंपनी द्वारा लोगों से की धोखाधड़ी के संबंध में पीड़ित लोगों के साथ मीटिंग की गई।

संगरूर(बेदी): बनासर बाग संगरूर में अल्पाइन एग्रीकल्चर लैंड डिवैल्पमैंट लि. नाम की चिट फंड कंपनी द्वारा लोगों से की धोखाधड़ी के संबंध में पीड़ित लोगों के साथ मीटिंग की गई। लगभग 6-7 वर्ष पहले चली अल्पाइन एग्रीकल्चर लैंड डिवैल्पर लि. कम्पनी जिसकी ब्रांच उपली रोड, फायर ब्रिगेड के सामने संगरूर में बनाई गई थी, जिसके मालिक जसविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह मान, इंदू मान, मलकीत सिंह निवासी विर्क कालोनी, गली नं.-6, पटियाला थे। कंपनी में यह एफ.डी./आर.डी. सेविंग खाता खोलते थे, जोकि 2.80प्रतिशत सैंकड़ा ब्याज देते थे।

इसकी सीमा 3 वर्ष तक होती थी, आर.डी. खातों में 600/रुपए महीना भरवा कर 36 महीने बाद ब्याज सहित 28598/रुपए का पालिसी बॉन्ड रखा गया था। इससे अलावा 5000/रुपए प्रति महीना का खाता लगाने पर 258000/रुपए की पालिसी बॉन्ड देते थे जिसमें ये लोगों को खाते लगवाने के लिए कमीशन भी देते थे। साल भर ये कंपनी वाले लोगों को पैसा देते रहे, परन्तु उसके बाद कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया परन्तु लोगों की किस्तें भरवाते रहे, इसी दौरान बहुत लोगों की पॉलसी बॉन्ड की समय सीमा भी पूरी हो चुकी है, परन्तु कंपनी ने पिछले 2 वर्षों से अपना दफ्तर संगरूर में से बंद कर दिया, सभी पीड़ित इसके पटियाला दफ्तर में चक्कर लगाते रहे, अब इसने पटियाला से भी अपना दफ्तर बंद कर दिया है।

पीड़ित बालों के घर भी बहुत चक्कर लगाते रहे, पहले-पहले उक्त व्यक्ति बहाने बनाकर चैक देते रहे, जोकि बाऊंस होते रहे, इस तरह वे धोखाधड़ी करते रहे, परन्तु अब उक्त व्यक्ति साफ-साफ मुकर गए हैं और कह रहे हैं कि आप जो मर्जी कर लो, हमने ठगी करनी थी, जो ली, आप हमारा कुछ नहीं कर सकते, हमारी पहुंच ऊपर तक है। इसी दौरान जसवीर सिंह नाम के व्यक्ति ने इस कंपनी का शिकार होकर आत्महत्या कर ली।

इसके अलावा हरभजन राम धनौला के 17 लाख रुपए, नीलम रानी पातड़ा (9 लाख), फेरू सिंह मालेरकोटला (8 लाख), रणधीर सिंह संगरूर (7 लाख), परमजीत सिंह मंगवाल (5 लाख), नवदीप रत्न भवानीगढ़ (50 हजार), मनजीत कौर झनेड़ी (9 लाख), अमरीक सिंह हरिपुर (10 लाख), विलियम जीत सिंह तकीपुर (11 लाख), गुरनन्द सिंह सूलरघराट (25 लाख), छज्जू सिंह मंगवाल (9 लाख), जसविन्द्र सिंह मौड़ (4 लाख), कर्मजीत सिंह मोड़ (4 लाख), एन.के. टेलर संगरूर (15 लाख), अवतार सिंह संगरूर (2.5 लाख), अमरजीत सिंह संघेड़ा (90 हजार), अमरजोत सिंह बड़ी (18 हजार), गुरतेज सिंह छाजली (3 लाख), जसविन्द्र कौर पटियाला (1.5 लाख), दलजीत कौर दिड़बा (20 हजार), स्वर्ण कौर दिड़बा (2.5 लाख) आदि की तरह सैंकड़ों लोग इस कंपनी का शिकार हुए हैं जो इस समय मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। इस दौरान पीड़ित व्यक्तियों ने सम्बन्धित थाने में शिकायत भी की व रविवार को इस सम्बन्धित दोबारा मीटिंग रखी गई है, जिसमें उक्त कंपनी के मालिकों के खिलाफ तीखे संघर्ष का ऐलान किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!