स्पा एंड साउना सैंटर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Oct, 2017 12:02 PM

fire in the spa and sauna center

फगवाड़ा में पलाही रोड पर तब हड़कंप मच गया जब एक स्पा एंड साउना सैंटर में अचानक भयानक आग लग गई।

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में पलाही रोड पर तब हड़कंप मच गया जब एक स्पा एंड साउना सैंटर में अचानक भयानक आग लग गई। इसके उपरांत फगवाड़ा दमकल विभाग को सूचित किया गया और घटनास्थल पहुंचे 2 फायर टैंडर वाहनों की सहायता से करीब 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद आग को काबू पाया गया।

इस दौरान स्पा व साउना सैंटर की दीवार के एक हिस्से को पीछे से भी तोड़ा गया। मिले ब्यौरे अनुसार उक्त अग्रिकांड में साउना सैंटर का लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। अग्रिकांड का कारण बिजली का शार्ट सॢकट होना बताया जा रहा है। हालांकि ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि साउना सैंटर के भीतर मौजूद कोयले की भट्ठई से भी आग लगी हो सकती है।

साउना सैंटर के ठीक सामने है फगवाड़ा की पटाखा मार्कीट
बता दें कि फगवाड़ा में पलाही रोड पर जिस स्पा एंड साउना सैंटर में भयानक अग्रिकांड घटा उसके ठीक सामने फगवाड़ा की अधिकृत पटाखा मार्कीट है, जिसे सरकारी अमले द्वारा पटाखों को भंडारण करने का होलसेल लाइसैंस जारी किया गया है। एकत्र ब्यौरे मुताबिक उक्त पटाखा मार्कीट में भारी मात्रा में पटाखों का भंडार मौजूद था जब दमकल विभाग के 2 फायर टैंडर साउना व स्पा सैंटर में भड़की आग को काबू कर रहे थे, लेकिन सबसे खतरनाक पहलू यह था कि उक्त मार्कीट में दुकानों के बाहर पटाखे रखे हुए थे।

ऐसे में यदि समय रहते साउना सैंटर में आग लगने का पता नहीं चलता अथवा उक्त आग की ङ्क्षचगारियां चंद फीट की दूरी पर स्थित मेन पटाखा मार्कीट को छू जातीं तो पूरे इलाके में जबरदस्त आग लग जाती। ऐसा होने से जहां पटाखा मार्कीट के बिल्कुल साथ मौजूद 2 महिला कालेज पूरी तरह से प्रभावित होते, वहीं आग की लपटों से शहर की सबसे पॉश व घनी आबादी वाली स्कीम नं.-3 की आलीशान कालोनी सहित पलाही रोड, होशियारपुर रोड, चाहल नगर आदि कई इलाके पटाखों से उठने वाली आग की चपेट में आ सकते थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!