चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवार,भरे नामांकन

Edited By Updated: 16 Jan, 2017 05:20 PM

fill nomination

चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने कमर कस रखी है। इसी के चलते नामांकन भरने की प्रतिक्रिया चल रही है।

फिरोजपुरःचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने कमर कस रखी है। इसी के चलते नामांकन भरने की प्रतिक्रिया चल रही है।


अकाली नेता शेर सिंह घुबाया के बेटे दविंदर सिंह ने आज फाजिल्का में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़ और राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी विशेष तोर पर मौजूद रहे।  

 
मोहाली में शिरोमणि अकाली दल बादल और भाजपा के सांझे उम्मीदवार तेजिंदरपाल सिंह सिद्धू ने मोहाली से 2017 के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उन्होंने मोहाली के  एस.डी.एम. को अपने कागज जमा करवाए ।  
 
बठिंडा देहाती से आम आदमी पार्टी की उमीदवार रुपिंदर कौर रूबी ने समर्थकों के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके  बातचीत दौरान उन्होंने बताया की देहाती इलाके से उन्हें लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है।
 
हलका फ़तेहगढ़ साहिब से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के सांझे उमीदवार दीदार सिंह भट्टी ने  साथियों और समर्थकों समेत गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में अरदास करने उपरांत नामजदगी पत्र दाखिल किए।

चुनावी हवा के बीच  भाजपा नेता तरुण चुग भी अमृतसर के हल्का केन्द्रीय से नामांकन पत्र भरते नजर अाए। 
 
अकाली दल के  दिग्गज  नेता गुलजार सिंह रणीके ने  हल्का आटारी से अपना नामांकन पत्र भरा।
 
विधानसभा हल्का कपूरथला से शिरोमणि आकाली दल के उम्मीदवार एड्वोकेट  परमजीत सिंह  ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामंकन दाखिल कर दिया है।

वहीं अपना पंजाब के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने गुरदासपुर से नामांकन पत्र दाखिल किए।

सुनाम से अकाली उम्मीदवार गोबिंद सिंह लोगोंवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

 बरनाला से कांग्रेस उम्मीदवार केवल ढिल्लों, अकाली उम्मीदवार सुरिंदर सिंह सीबिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह हेयर ने नामांकन दाखिल किए।

अकाली दल के उम्मीदवार परमजीत सिंह ने कपूरथला सीट से नामांकन पत्र भरे।

तरनतारन से कांग्रेस के उम्मीदवार हरमिंदर गिल ने नामांकन पत्र भरे।

बसपा उमीदवार डा, नच्छतर सिंह ने नवांशहर से कागज भरे।

पटियाला ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार ब्रह्म महिंदरा ने नामांकन  फ़ाइल किए।

रूपनगर से दलजीत सिंह चीमा ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

अकाली दल से बागी हुए सुखदर्शन सिंह मराड ने  विधानसभा हल्का श्री मुक्तसर साहिब से अपने नामांकन पत्र  दाखिल किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!