व्यक्ति के कत्ल का मामला: परिवार वालों ने मोर्चरी से शव ले जाने से किया इंकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jun, 2017 04:36 AM

family refused to accept mortuary from morchari

थाना सदर समाना के अधीन पड़ते राम नगर में जिला संगरूर के बागडिय़ां...

पटियाला(बलजिन्द्र): थाना सदर समाना के अधीन पड़ते राम नगर में जिला संगरूर के बागडिय़ां गांव के रहने वाले सतनाम सिंह सत्तू की हुई मौत को रविवार को उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा कत्ल करार देते हुए सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल की मोर्चरी से शव ले जाने से इंकार कर दिया गया। 

सतनाम के रिश्तेदारों सहित काफी संख्या में लोग मोर्चरी में इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर शराब के ठेके के कारिंदों और ठेकेदारों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक सतनाम सिंह और काका सिंह पर शराब के ठेकेदार के कारिंदों ने राडों और तलवारों से हमला किया है, जिसमें सत्तू की मौत हो गई और काका सिंह घायल हो गया। सत्तू के परिवार वालों ने मोर्चरी में रोष जताने के बाद जैसे ही संगरूर रोड पर जाम की तैयारी की तो एस.पी. सिटी केसर सिंह पुलिस पार्टी समेत पहुंच गए और उन्होंने परिवार वालों को भरोसा दिया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। 

सत्तू के एक रिश्तेदार राहुल ने बताया कि पुलिस ने उनसे आरोपियों की सूची मांगी थी और उन्होंने सूची सौंप दी है। उन्होंने कहा कि शराब के ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो सड़कों पर उतरा जाएगा। पुलिस के भरोसे के बाद परिवार वाले शव के पोस्टमार्टम व संस्कार के लिए तैयार हुए। वर्णनीय है कि सतनाम सिंह और काका सिंह एक कार से राम नगर पहुंचे तो उनके पीछे शराब के ठेकेदार के कारिंदे लग गए और उन्होंने कार को घेरने की कोशिश की तो कार पलट गई। इस दौरान सतनाम सिंह की मौत हो गई। सतनाम सिंह के साथ घायल काका सिंह ने बताया कि ठेकेदार के कारिंदों ने उसे और सतनाम सिंह को राडों और तलवारों से हमला करके घायल कर दिया और जब वे घायल हो गए तो उनको कार में डाल कर अस्पताल लाया जा रहा था तो रास्ते में सतनाम सिंह सत्तू की मौत हो गई। 

जैसे ही ठेकेदार के कारिंदे सरकारी राजिन्द्रा अस्पताल पहुंचे तो उससे पहले सतनाम सिंह और काका सिंह के परिवार वाले पहुंच चुके थे। उन्होंने ठेकेदार के कारिंदों की गाड़ी को घेर लिया तो कारिंदे गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए। परिवार वालों ने अस्पताल में ही गाड़ी को तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जे.एस. घुम्मन, मॉडल टाऊन चौकी के इंचार्ज गुरनाम सिंह घुम्मण मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा काका सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

थाना सदर समाना की पुलिस ने किया कत्ल का केस दर्ज 
थाना सदर समाना की पुलिस ने इस मामले में कार सवार काका सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी शेर माजरा के बयानों के आधार पर शराब ठेकेदार के अज्ञात कारिंदों के खिलाफ कत्ल का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब ठेकेदार के कारिंदों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!