अमृतसर एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हर सुविधा होगी उपलब्ध: श्वेत मलिक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Sep, 2017 12:00 AM

every international level facility will be available at amritsar airport

राज्य सभा सांसद श्वेत मलिक स्थानीय श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 200 करोड़ के चल रहे...

अमृतसर(महेन्द्र,कमल): राज्य सभा सांसद श्वेत मलिक स्थानीय श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 200 करोड़ के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने शनिवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली, उड्डयन मंत्री अशोक गजापति राजू व राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के सहयोग से उन्होंने पिछले वर्ष सैंकड़ों करोड़ रुपए के जितने भी विकास कार्य शुरू करवाए थे, वे सभी जहां आज धरातल पर नजर आ रहे हैं, वहीं अमृतसर का एयरपोर्ट अब घाटे से लाभ की तरफ भी जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब अमृतसर एयरपोर्ट पर हर वह सुविधा उपलब्ध होगी, जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट पर उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट में हुए शानदार विकास कार्यों के कारण इस एयरपोर्ट को देश के एयरपोर्ट्स की सूची में इस वर्ष तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

पंजाब, हि.प्र. तथा जे. एंड के. राज्यों के लिए ग्रोथ इंजन है एयरपोर्ट
मलिक ने कहा कि इस एयरपोर्ट को उत्तरी भारत के तीनों राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर के लिए ग्रोथ इंजन के तौर पर आंका जा सकता है। उनके द्वारा पिछले एक वर्ष से किए गए प्रयासों की बदौलत एयरपोर्ट की आय की ग्रोथ जहां 35 फीसदी बढ़ती दिखाई दे रही है, वहीं इसका घाटा भी 43 करोड़ से घट कर 22 करोड़ रह गया है। 

कई कंपनियों ने फ्लाइट्स बढ़ाने की कही बात 
इस मौके पर एयरइंडिया, इंडिगो, स्पाइसजैट, जैट एयरवेज, विस्तारा, कतर एयरलाइंस के प्रतिनिधियों ने सांसद मलिक को विश्वास दिलाया कि अमृतसर एयरपोर्ट के शानदार विकास कार्यों की वजह से आने वाले एक वर्ष में और भी कई उड़ानें यहां से शुरू की जाएंगी। 

ये लोग भी थे मौजूद 
इस मौके पर मेयर बख्शी राम अरोड़ा, एयरपोर्ट डायरैक्टर मनोज चनसोरिया, मोहित खन्ना, राकेश गिल, श्रवण नैयर, लाली सखी, डा. हरविन्द्र संधू, जी.एम. शिव लाल, चीफ सिविल इंजीनियर सुलाखन सिंह, चीफ इंजीनियर पी.के. राय, डी.जी.एम. सुनील शर्मा, ए.जी.एम. ए.के. शर्मा तथा जूनियर सहायक हरमनजोत कौर इत्यादि उपस्थित थे। 

बड़े जहाज भी कर सकेंगे लैंड, जीरो विजिबिलिटी में भी हो सकेगी लैंडिंग 
मलिक ने बताया कि अमृतसर एयरपोर्ट पर 60 करोड़ रुपए की लागत से नई हवाई पट्टी का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे यहां अब बड़े जहाज को भी लैंड किया सकता है। उन्होंने कहा कि धुंध के दिनों में अक्सर अमृतसर एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ती थीं जिसे रोकने के लिए अब कैट थ्री बी की अंतर्राष्ट्रीय लाइटिंग सुविधा भी एक महीने में शुरू होने जा रही है और 65 करोड़ की लागत से विदेशी लाइट से युक्त कैट थ्री-बी, लाइटिंग से जीरो विजिबिलिटी में भी 365 दिन फ्लाइट्स की आवाजाही रहेगी। 

आय के स्रोत बढ़ाने के लिए बनेंगे मॉल, 5 व 3 सितारा होटल
श्वेत मलिक ने बताया कि यहां पर दिल्ली एयरपोर्ट स्थित टर्मिनल थ्री के समान विकास कार्य की शुरूआत के लिए 11 करोड़ रुपए की टैंडरिंग प्रगति अधीन है। इसके तहत पहली मंजिल पर एयरलाइंस की लॉजिंग, फूड कोर्ट, ड्यूटी फ्री शाप्स बनेंगी। बच्चों के लिए प्ले सैक्शन, कर्मिशियल शोरूम, स्पा एंड सैलून व हैल्थ सर्विस भी होगी। इसके लिए मल्टी स्टोरी 4 मंजिला पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। यहां पर 2 एयरोब्रिज काम कर रहे हैं तथा 6 महीनों में 2 और एयरोब्रिज का निर्माण करवा दिया जाएगा। 

मलिक ने कहा कि पिछले वर्ष करीब 20 लाख के करीब लोगों ने अमृतसर एयरपोर्ट से यात्रा की थी लेकिन अब यात्रियों की संख्या 40 लाख तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में 500 कमरों वाला पांच सितारा तथा 200 कमरों का 3 सितारा होटल बनाए जाने के साथ-साथ एक कर्मिशियल मॉल भी बनाया जाएगा। मलिक ने एयरपोर्ट के बाहर सैंकड़ों लोग, जो अपने यात्री परिजनों की प्रतीक्षा करते हैं, के लिए छत का निर्माण करवाने तथा प्रतीक्षालय बनवाने के भी निर्देश जारी किए, साथ ही उन्होंने वहां पर रिफ्रैशमैंट स्टोर का भी प्रबंध करवाने के निर्देश जारी किए। 

पैरीशेबल स्टोर पुन: शुरू करवाने के लिए डायरैक्टर ने किया अनुरोध
एयरपोर्ट के डायरैक्टर मनोज चनसोरिया ने सांसद मलिक से अनुरोध किया कि यहां पर बना पैरीशेबल स्टोर फिलहाल बंद पड़ा है। वह चाहते हैं कि यह स्टोर जल्द से जल्द पुन: शुरू हो। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार से सहयोग दिलाने की बात कही। इस पर मलिक ने उन्हें यकीन दिलाया कि वह इस मुद्दे पर उन्हें पूरा सहयोग देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!