8 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल, पानी के लिए से भी तरसे लोग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Jul, 2017 10:52 AM

electricity of more than 8 villages

गत बुधवार रात आई तेज आंधी व भारी बारिश से करतारपुर-नडाला लाइन पर बड़े टावर गिरने से पावर कॉम नडाला के अधीन पड़ते 8 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह गुल हो गई, जिससे पूरी रात व वीरवार पूरा दिन भीषण गर्मी के चलते लोगों में हाहाकार मची रही।...

नडाला (स.ह.): गत बुधवार रात आई तेज आंधी व भारी बारिश से करतारपुर-नडाला लाइन पर बड़े टावर गिरने से पावर कॉम नडाला के अधीन पड़ते 8 से ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह गुल हो गई, जिससे पूरी रात व वीरवार पूरा दिन भीषण गर्मी के चलते लोगों में हाहाकार मची रही। लोगों के घरों में समर्सीबल मोटरें होने कारण बिजली बंद होने से लोगों को नहाने से लेकर पीने को भी पानी नसीब नहीं हुआ।

लोगों का कहना था कि अगर बिजली सप्लाई का यही हाल रहा तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई पूरी तरह गुल थी। लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए पंखों व अखबारों का सहारा लेते रहे। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार बिजली सप्लाई पूरी तरह से बहाल करने के लिए करतारपुर से नडाला की लाइन ठीक करने में शुक्रवार का पूरा दिन लग सकता है।  

क्या कहते हैं एस.डी.ओ. नडाला
इस संबंधी पावर कॉम नडाला के एस.डी.ओ. अवतार सिंह से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि फिलहाल भुलत्थ सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई चालू करवा रहे हैं व सभी फीडरों पर बिजली सप्लाई बांटकर दी जाएगी। 

गांव मॉडल टाऊन, तलवाड़ा के लोग अभी भी बिजली से वंचित
गांव मॉडल टाऊन, तलवाड़ा को आती लाइन में फाल्ट पडऩे से इधर के गांवों दमूलियां, जवाहर नगर, मॉडल टाऊन, तलवाड़ा, तलवंडी पुरदल, हुस्सेवाल, शेरूवाल व बाकरपुर आदि गांवों की सप्लाई शाम 5.40 बजे तक भी शुरू नहीं हो सकी। अगर फाल्ट न निकला तो इन गांवों के लोगों का क्या बनेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

क्या कहते हैं लोग
इस संबंधी गांव मॉडल टाऊन के पूर्व सरपंच सुखविन्द्र सिंह दर्दी, परमिन्द्र सिंह कोहाड़, हरदेव सिंह भुल्लर, संतोख सिंह पंच, इकबाल मसीह पंच, पादरी जस्टिन एच. मसीह, यूनस पीटर सहोता पूर्व सरपंच, हरभजन सिंह काहलों व अन्य लोगों ने बताया कि गत रात्रि से बिजली गुल होने से पूरी रात मच्छरों ने सोने नही दिया। 

जे.ई. का फोन बंद
इस संबंधी जब जे.ई. हरजीत सिंह से लगातार सम्पर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। उनका फोन बंद आ रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!