बिजली मीटर हुआ जम्प, रेहड़ी वाले को मिला 87,000 रुपए का बिल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jun, 2017 03:11 AM

electricity meter jumped rehadi received rs 87 000 bill

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. का बिजली मीटर जंप होने से उपभोक्ता....

अमृतसर(रमन): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लि. का बिजली मीटर जंप होने से उपभोक्ता को 87,000 रुपए के बिल का झटका लगा है। उपभोक्ता एक चाय की रेहड़ी का संचालक है जिसके घर का मीटर जंप कर गया। इससे मीटर की रीडिंग एकदम बढ़ गई जिस पर पावर कॉम ने उसे 87,000 रुपए का बिल भेज दिया जिसे ठीक करवाने के लिए उसे रोज अपना काम छोड़ कर दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन उसे इंसाफ कहीं नहीं मिल रहा है।

तहसीलपुरा गली नंबर-2 के निवासी महिन्द्रपाल ने बताया कि उनके बिजली कनैक्शन का पावर कॉम का खाता नंबर 3002398939 है। उनके घर में एक टी.वी., फ्रिज, पंखा और लाइट ही जलती है। घर में लगा बिजली का मीटर जंप हो गया और उन्हें बिजली का बिल 87000 रुपए का आ गया। उन्होंने मीटर चैक भी करवाया। मीटर की एम.ई. लैब वेरका में चैकिंग हुई। महिन्द्रपाल ने बताया कि इतना बिल तो ए.सी. वाले घरों को नहीं आता जितना उनका आ गया। उन्होंने मांग की है कि उनके इस बिल को लेकर इंक्वायरी की जाए ताकि मसले का समाधान हो सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!