'AAP' के कार्यक्रम के कारण स्कूल में रोकनी पड़ी पढ़ाई, जानिए क्यों

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jul, 2017 08:20 PM

due to the program of aap school need stop

आम आदमी पार्टी के हलका संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान की ओर से आज सरकारी सीनियर सैकें...

भदौड़(राकेश): आम आदमी पार्टी के हलका संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान की ओर से आज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल भदौड़ में पंजाब हरियावल लहर तहत पौधे लगाने की शुरूआत की गई व यह कार्यक्रम स्कूल समय अनुसार ही किया गया। सांसद भगवंत मान व विधायकों की आमद को लेकर मान के आने से दो घंटे पहले ही भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के  वर्कर लड़कियों के स्कूल पहुंचने शुरू हो गए। पौने बारह बजे भगवंत मान वहां पहुंचे। घंटा भर तक चले इस संबोधन कार्यक्रम दौरान कई कक्षाओं की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई, लेकिन प्रोग्राम समाप्त होने के बाद भी प्रिंसीपल अपने साथी अध्यापकों से सांसद मैंबर भगवंत मान के साथ फोटो खिचवाने में बिजी रहे।

 

क्या कहते हैं प्रिंसीपल
इस संबंधी जब स्कूल प्रिंसीपल सुखपाल कौर से पूछा गया तो उन्होंने गैरजिम्मेवाराना जवाब देते हुए कहा कोई भी स्कूल में आ जा सकता है व प्रोग्राम थोड़ा समय ही चला है। इस के साथ कोई पढ़ाई का नुक्सान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एमपी साहिब स्कूल में कुछ देने ही आए थे और उन्होंने स्कूल को ग्रांट देने की बात कहीं है। जब मैडम को पूछा गया तो उनकी ओर से ग्रांट देने संबंधी तो कोई प्रोग्राम नहीं तैयार किया हुआ था। प्रोग्राम तो पौधे लगाने का था तथा उन्होंने दिया भी कुछ नहीं केवल एलान किया है तो स्कूल प्रिंसीपल को कोई बात नहीं सूझी। 

 

डीईओ बरनाला
इस संबंधी जब जिला शिक्षा अधिकारी मैडम राजवंत कौर से संपर्क करके पूरा मामला उनके ध्यान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो वह अभी इस संबंधी पता करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!