रेलिंग न होने के कारण नाले में गिरी कार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 09:37 AM

due to non railing car falling in canal

भोआ वि.स. क्षेत्र के अधीन आते गांव शेरपुर-गिदड़पुर में हुए एक सड़क हादसे में देर रात्रि घने कोहरे के कारण कोटली नहर से निकलने वाले सिंचाई नाले पर बनी पुली की रेलिंग न होने के कारण मारुति कार (नं. पी.बी.02/5596) नाले में गिर गई।

पठानकोट/भोआ(शारदा, अरुण,आदित्य): भोआ वि.स. क्षेत्र के अधीन आते गांव शेरपुर-गिदड़पुर में हुए एक सड़क हादसे में देर रात्रि घने कोहरे के कारण कोटली नहर से निकलने वाले सिंचाई नाले पर बनी पुली की रेलिंग न होने के कारण मारुति कार (नं. पी.बी.02/5596) नाले में गिर गई। 

हालांकि सौभाग्य से हादसे में चालक व कार में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के अध्यक्ष रमन सैनी ने बताया कि गांव गिदड़पुर के समीप चौराहे से निकलने वाले लिंक मार्ग पर बनी पुली पर रेङ्क्षलग न होने के कारण आए दिन वाहन हादसों का शिकार होते हैं। इस संबंधी कई बार प्रशासन व विभाग को सूचित किया गया है परंतु समस्या यथावत है। उन्होंने मांग की कि इस समस्या का फौरन हल किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!