बाढ़ व रैक की कमी के चलते 6 ट्रेनें रद्द

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 12:12 PM

due to lack of flood and rack  6 trains canceled

डेरा सच्चा सौदा प्रकरण मामले को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत जहां दो-तीन दिनों तक रेल के पहिए थमे रहने से रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, वहीं अब फिरोजपुर रेलवे मंडल ने बिहार.....

पठानकोट (आदित्य, शारदा): डेरा सच्चा सौदा प्रकरण मामले को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत जहां दो-तीन दिनों तक रेल के पहिए थमे रहने से रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, वहीं अब फिरोजपुर रेलवे मंडल ने बिहार, गुजरात में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने एवं मुम्बई में चक्रवर्ती तूफान के अलर्ट के चलते 3 व रैक की कमी (बोगियों) के चलते जम्मू व अमृतसर से विभिन्न राज्यों को जाने वाली कुल 6 रेलगाडिय़ों को रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।

कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अश्विनी शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर रेलवे मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 15656 माता वैष्णो देवी कटड़ा-कमाख्या एक्सप्रैस, 15652 कटड़ा-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रैस, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रैस, 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रैस, 18508 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रैस, 18102 जम्मू-टाटानगर टाटा मूरी एक्सप्रैस को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त रेलगाडिय़ों को अगले आदेशों तक रद्द रखा जाएगा।  

हिमाचल को जाने वाली 14 में से 6 रेलगाडिय़ों को चलाकर यात्रियों को दिलाई राहत
इसके अतिरिक्त डेरा प्रकरण मामले को लेकर पिछले 6 दिनों से बंद चली आ रही नैरोगेज रेल सेवा को जहां आज बहाल कर दिया गया है, वहीं बरसात से होने वाले भूस्खलन के कारण विभाग ने रात्रिकालीन सेवा एक बार फिर से बंद करते हुए 14 में से 8 रेलगाडिय़ां बंद कर दीं जिसके चलते पठानकोट से 3 रेलगाडिय़ां हिमाचल प्रदेश के जोगिन्द्र नगर की बजाय गुलेर तक चलाई गईं जबकि गुलेर से 3 रेलगाडिय़ां पठानकोट पहुंचीं।

स्टेशन अधीक्षक पठानकोट सी.आर. मीना ने बताया कि फिरोजपुर रेलवे मंडल द्वारा जारी आदेशानुसार सुबह 4 बजे चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 52463 को 5.30 बजे गुलेर के लिए रवाना किया गया। इसके बाद सुबह 6.45 बजे चलने वाली 52465, सुबह 10 बजे चलने वाली 52473 गाड़ी को चलाया गया। इसी तरह गुलेर से सुबह 11.50 पर आने वाली 52464, दोपहर 2.20 बजे पहुंचने वाली 52466, सायं 5.50 बजे पहुंचने वाली 52472 गाडिय़ां अपने निर्धारित समय पर पठानकोट पहुंचीं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!