मलिक के प्रयास हुए सफल,केन्द्रीय मंत्री  ने की जलियांवाला बाग का विकास करवाने की घोषणा

Edited By Updated: 09 May, 2017 09:16 AM

dr mahesh sharma union minister for culture and tourism in amritsar

राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक द्वारा शहीदी स्मारक जलियांवाला बाग के विकास के लिए किए गए प्रयास उस समय सफल होते दिखाई दिए

अमृतसर (महेन्द्र/कमल): राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक द्वारा शहीदी स्मारक जलियांवाला बाग के विकास के लिए किए गए प्रयास उस समय सफल होते दिखाई दिए, जब केन्द्रीय कल्चरल एवं टूरिज्म मंत्री डा. महेश शर्मा ने अपने अमृतसर दौरे के दौरान जलियांवाला बाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि सच में इस ऐतिहासिक एवं शहीदी स्थल पर वे सभी कमियां हैं, जिनके बारे में हाल ही में सांसद श्वेत मलिक ने उन्हें अवगत कराया था। 

ऐतिहासिक स्मारक की दयनीय हालत देख केन्द्रीय मंत्री ने जलियांवाला बाग शहीदी स्मारक में बड़े पैमाने पर विकास करवाने की घोषणा की है। इस पर मलिक ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद शहीदों को इंसाफ मिलने जा रहा है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेतली तथा केन्द्रीय कल्चरल व टूरिज्म मंत्री डा. महेश शर्मा का आभार व्यक्त किरते हैं। इससे पहले मलिक जलियांवाला बाग के उचित रख-रखाव के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपए की राशि की घोषणा भी कर चुके हैं। 


डा. शर्मा ने घोषणा की कि आने वाले 15 दिनों में जलियांवाला बाग के विकास के मास्टर प्लान पर काम शुरू हो जाएगा और शाताब्दी समारोह 13 अप्रैल 2019 से पहले ही इसके सौंदर्यीकरण का सारा कार्य संपूर्ण हो जाएगा। इसके तहत जलियांवाला बाग हत्याकांड के इतिहास के बारे में 4डी ऑडियो/वीडियो लाइट एंड साऊंड शो चलाया जाएगा। 


केन्द्रीय मंत्री डा. शर्मा ने विजिटर गैलरी को एयरकंडीशन्ड करवाने का फैसला किया और इस फैसले को नए प्लान में शामिल किया। इस ऐतिहासिक शहीदी स्मारक पर आने वाले पर्यटकों को मिलने वाली जानकारी के अभाव को देखते हुए उन्होंने सारे स्थल में विभिन्न 3डी डिजीटल एल.ई.डी स्क्रीन्स लगाने के साथ-साथ इस संबंध में पूरी जानकारी देने के लिए गाइड्स की व्यवस्था का भी प्रबंध करने की घोषणा की।  
केन्द्रीय मंत्री ने एतिहासिक स्मारक में स्थित शहीदी कुएं तथा जलियांवाला बाग की दीवारों में लगे गोलियों के निशान व आसपास की इमारतों की दीवारों की दयनीय हालत देख, इन्हें खूबसूरत एवं भव्य रूप देने के आदेश जारी किए। 


इस मौके पर मेयर बख्शी राम अरोड़ा, भाजपा प्रदेश महासचिव केवल कुमार (एस.पी. रिटायर्ड), भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश हनी, महासिवच राजेश कंधारी तथा राहुल महेश्वरी सहित भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!