संभलकर कहीं आप भी ट्रैफिक सिग्नल के कारण न हो जाएं हादसे का शिकार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jun, 2017 04:17 PM

do not get trapped anywhere due to traffic signal

अगर आप भी करते हैं पंजाब की सड़कों पर ड्राइविंग तो जरा रूकिए।

जालंधरःअगर आप भी करते हैं पंजाब की सड़कों पर ड्राइविंग तो जरा रूकिए क्योंकि वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर रूकना खतरनाक साबित हो सकता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाब में 41 प्रतिशत ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं । इसी कारण पिछले दिनों ट्रैफिक सिग्नल के कारण युवक-युवती हादसे का शिकार हो गए थे। 

उल्लेखनीय है कि 3 माह से खराब होने के कारण रोपड़ के पपराला चौक की ट्रैफिक लाइट हादसे का कारण बनी। इस हादसे की भयानकता इस बात से समझी जा सकती है कि टक्कर से कार की एक साइड पूरी तरह चकनाचूर हो गई है। दुर्घटना में एक युवक व युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

इस संबंधी पंजाब के ट्रैफिक सलाहकार  नवदीप असीजा द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में अहम खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया गया है कि राज्य में कुल 424 ट्रैफिक सिग्नल है।इनमें से 174 काम नहीं कर रहे। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई चैकिंग में मुक्तसर के 37,मोगा के 40 तथा गुरुदासपुर का 1 ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा था।इस संबंधी जिला ट्रैफिक पुलिस इकाइयों ने दावा किया कि उन्होंने इस संबंधी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन कोई  कार्रवाई नहीं की गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!