खुशखबरी: अमृतसर से शुरू होगी कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Feb, 2018 09:46 PM

अमृतसर निवासियों के लिए बेहद अच्छी खबर है कि जल्द ही गुरू नगरी को कुआलालंपुर एयर एशिया की उड़ान मिलने जा रही है...

अमृतसर(वालिया): स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि अमृतसर हवाई अड्डे से कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान आरंभ की जा रही है जिसके लिए ऐयर ऐशिया एैक्स द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।

आज उन्होंने सर्किट हाउस में लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला, ऐयर एशिया एैक्स के सी.ई.ओ. बिंजुमन इस्माईल, इंडिया हैड सुरेश नय्यर, पर्यटन विभाग के सचिव विकास प्रताप, निदेशक शिव दिलार सिंह ढिल्लों, उपायुक्त  कमलदीप सिंह संघा तथा अन्य अधिकारियों से इस उड़ान की रूप रेखा तैयार करने के लिए की गई विशेष बैठक के उपरांत बताया कि पंजाब को एशिया के अन्य देशों तथा यूरोपियन देशों से जोडऩे के लिए यह उड़ान कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि ऐयर ऐशिया के अधिकारियों द्वारा सप्ताह में 4 दिन यह उड़ान चलाने पर सहमति जताई गई है जो कि दीवाली के आस-पास आरंभ की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशों में जाने वाले यात्रियों में लगभग 30 प्रतिशत संख्या पंजाबियों की है जिनको इस उड़ान से बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्री अमृतसर साहिब जो कि इस समय दुनिया के बड़े पर्यटन केन्द्र के तौर पर उभर चुका है, से यह उड़ान आरंभ होने से प्रवासी पंजाबियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी आसानी से अमृतसर आ सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुआलालंपुर तक सीधी पहुंच हमारे आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ बरमिंघम तथा पश्चिमी अमरीका की राह आसान करेगी। 

उन्होंने अमृतसर हवाई अड्डे की सफलता के लिए सभी दलों के नेताओं और पंजाबवासियों को एक होकर कार्य करने का अग्रह करते हुए बताया की आरंभ हो रही उक्त उड़ान में अमृतसर विकास मंच का बड़ा योगदान है जिसके पदाधिकारी समीप सिंह गुमटाला तथा मनमोहन सिंह ने ऐयर ऐशिया के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा और उनको अमृतसर की संभावनाओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह उड़ान कम खर्चे और कम समय वाली होगी जिसका कंपनी के साथ-साथ लोगों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर के साथ-साथ मोहाली हवाई अड्डे को भी सफल करने के लिए केन्द्र सरकार से सहयोग की मांग की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!